बगहा :- दो घर में लगी भीषण आग, ग्रामीण बुझाने पर कर रहे मशक्कत
बगहा,पश्चिमी चंपारण,बिहार।
बगहा प्रखंड एक अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के बरवा जामदार टोला में लगी भीषण आग के हवाले हुई दो घरों की झोपड़ियां को आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीण मशक्कत कर रहे हैं
जानकारी के मुताबिक संध्या पहर खाना बनाने के क्रम में अचानक आग पकड़ लिया और देखते ही देखते अपने लपेटे में लेकर दो घरों में आग इतना फैल गया की जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाने के लिए सूझबूझ करते तब तक घर में रखा पूरा सामान जलकर राख में तब्दील हो गया। जानकारी के मुताबिक बरवा जामदार टोला गांव निवासी सुखारी यादव व शिवधनी यादव का फूस का घर जलकर राख हो गया है स्थानीय समाजसेवीयो ने बताया कि बगहा अनुमंडल व बेतिया में फायर ब्रिगेड की गाड़ी होने के वजह से काफी दूरी तय करनी पड़ती है जिसकी सूचना अगर दी भी जाती है तो जब तक वह गाड़ी मौके पर पहुंचेगी तब तक कुछ भी बचा पाना संभव नहीं हो पता है ।
0 Response to "बगहा :- दो घर में लगी भीषण आग, ग्रामीण बुझाने पर कर रहे मशक्कत"
एक टिप्पणी भेजें