दुर्घटना में बाईक सवार पैना निवासी की मौके पर मौत
शनिवार, 17 फ़रवरी 2024
Comment
दुर्घटना में बाईक सवार पैना निवासी की मौके पर मौत
। --------------------शुक्रवार की रात बरहज से पैना घर आते समय रात्रि 10ः30 बजे थाना बरहज क्षेत्र के ग्राम पैना निवासी आनन्द मोहन सिंह उर्फ छोटू उम्र 25 वर्ष पुत्र स्व.जयप्रकाश सिंह उर्फ दद्दन सिंह की सामने से आ रही चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साथ में बाईक पर सवार उसका मित्र सन्दीप उम्र 25 वर्ष पुत्र शिवाजी सिंह ग्राम पैना निवासी गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज देवरिया सदर में चल रहा है। मृतक आनन्द मोहन का शव पी. एम.ओ. के लिए देवरिया भेज कर पुलिस जांच में जुटी है।
PUN न्यूज चैनल बरहज देवरिया। जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य
0 Response to "दुर्घटना में बाईक सवार पैना निवासी की मौके पर मौत"
एक टिप्पणी भेजें