-->
बगहा विधायक राम सिंह ने किया तीन योजनाओं को 12 करोड़ 58 लाख रुपये की लागत से सड़क पूल व पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास।

बगहा विधायक राम सिंह ने किया तीन योजनाओं को 12 करोड़ 58 लाख रुपये की लागत से सड़क पूल व पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास।

 


निर्माण में मानक व गुणवत्ता का संवेदक रखेंगे ख्याल,शिकायत पर होगी कार्रवाई - विधायक।

बगहा,प चम्पारण,बिहार।

प चम्पारण जिला के बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के तीन पंचायतों में शनिवार को बगहा विधायक राम सिंह ने सड़क, पूल व पंचायत सरकार भवन का फीता काट व नारीयल फोड़ कर शिलान्यास किया। कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता व मानक में किसी भी प्रकार की कटौती नही होगी, अन्यथा होने पर वैसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई तय है। विधायक ने एनएच 727 मुख्य मार्ग के डूमरिया चौक से मेंहुडा गांव होते हुए उच्चोतर माध्यमिक विद्यालय तक 3 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण की फीता काट शिलान्यास किया। जो ग्रामीण कार्य विभाग से कराया जायेगा। एनएच 727 बहुअरवा मुख्य मार्ग के साधु बाबा पूल पिपरा से रायबारी महुअवा पथ के चैलेंज पांच सौ मीटर पर सिकरहना नदी पर उच्च स्तरीय आरसीसी पूल राज्य योजना नावार्ड अंतर्गत लगभग 5 करोड़ 99 लाख रुपये की लागत से पूल निर्माण कार्य की शिलान्यास विधायक ने की। वही भैसही - पाडरखाप पंचायत के टांड टोला खेल मैदान में विधायक राम सिंह ने 3 करोड़ 17 लाख रुपये की लागत से पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास फीता काट कर की। इस अवसर पर सांसद मीडिया प्रभारी रितू जयसवाल, दीपू तिवारी, औचित्य लल्ला, मनोज सिंह, सुनील दत्त पांडेय, मुखिया विनोद कुमार सिंह, दीपू सोनी, दिग्विजय सिंह, सुरेश सिंह, नन्हें मिश्रा, मनोज मुखिया, विभागीय एसडीओ रवि कुमार चौधरी, मुखिया रणविजय सिंह, सुरेन्द्र बैठा, संवेदक अनिल मिश्रा, मुखिया प्रतिनिधि आनंद शाही, मुखिया प्रेम चौधरी समेत दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

0 Response to "बगहा विधायक राम सिंह ने किया तीन योजनाओं को 12 करोड़ 58 लाख रुपये की लागत से सड़क पूल व पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास। "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article