इंगलिसिया पंचायत के मोती टोला गांव में भाजपा नेता दिनेश अग्रवाल ने की जनसंवाद, गिनाई सरकार की उपलब्धियां ।
बगहा,प चम्पारण,बिहार।
प चम्पारण जिला के बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के इंगलिसिया पंचायत के मोती टोला गांव में शुक्रवार की शाम भाजपा नेता दिनेश अग्रवाल ने लोगों से सीधे जनसंवाद कर केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। प्रधानमंत्री के योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए वाल्मीकीनगर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा के कर्मठ एवम जमीनी कार्यकर्ता दिनेश अग्रवाल ने जन कल्याण कार्यक्रम के तहत लोगो से सीधा जनसंवाद किया। जहां हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहें। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा नेता दिनेश अग्रवाल व प्रमोद राव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। जन कल्याण कार्यक्रम में दिनेश अग्रवाल ने लोगो को मोदी जी के जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत कार्ड योजना,उजाला योजना,राशन योजना,श्रम कार्ड,विश्वकर्मा योजना,लखटकिया दीदी योजना आदि के बारे में तथा उनसे होनेवाले लाभ के बारे में बिंदूवार बताया। उपस्थित महिला समूह को संबोधित करते हुए कुटीर उद्योग जैसे सिंदूर बनाना,बिंदी बनाना,मसरूम की खेती सहित अन्य प्रकार के घरेलू उत्पादन कर रोजगार द्वारा 5000 से 10000 तक प्रति माह कमा सकते हैं।
महिलाओं को स्वावलंबी बनाने पर जोर दिया तथा साथ ही कहा कि अब कोई भी 18 वर्ष से 35 वर्ष तक का युवा अब बेरोजगार नहीं रहेगा। मेरा स्वाभिमान संस्था द्वारा बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा दिए जानेवाले योजनाओं का लाभ लेने में यदि कोई परेशानी आ रही हैं तो मुझसे सीधा संपर्क करे। आने वाली परेशानियों को दूर कर स्वावलंबी बनने में मदद किया जाएगा। शिक्षा,स्वास्थ्य,कृषि एवम रोजगार में संजीवनी कार्ड से मिलनेवाले लाभ के बारे में बताया तथा पूर्व में बने संजीवनी कार्ड का वितरण लोगो के बीच किया। इस अवसर पर समाजसेवी प्रमोद राव,वार्ड सदस्य ओमप्रकाश यादव,समाजसेवी संजय नारायण शाही,पहाड़ी शेख,हरेंद्र शाही,गफ्फार मियां, हृदया दूबे,विभीषण पासवान, ढोढा शर्मा,जीविका अध्यक्ष पुनीता देवी,सचिव प्रभावती देवी समेत दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
0 Response to "इंगलिसिया पंचायत के मोती टोला गांव में भाजपा नेता दिनेश अग्रवाल ने की जनसंवाद, गिनाई सरकार की उपलब्धियां ।"
एक टिप्पणी भेजें