22 मार्च की संध्या रामनगर में होली मिलन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम पहुंचेंगे विनय बिहारी खेसारीलाल यादव 2 व नामचीन कलाकार
प चम्पारण बगहा से ब्यूरो रिपोर्ट :-
प चम्पारण जिला के बगहा पुलिस जिला अंतर्गत रामनगर थाना के समीप श्री प्रेम जननी संस्कृत पाठशाला रामनगर में 22 मार्च की संध्या 5 बजे से होली मिलन समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जानकारी होली मिलन समारोह समिति व कार्यक्रम के संयोजक सह जदयू के प्रखंड अध्यक्ष रामनगर संजय मिश्रा ने दी है। उन्होंने बताया कि होली मिलन समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सह लौरिया विधायक विनय बिहारी, खेसारी लाल यादव 2 , अनुष्का भारती, नीतू कश्यप, प्रीति पासवान, निशा दुबे, मनीषा, सुनील सारंग, अरविंद अकेला के साथ ही लखनऊ और दिल्ली के मशहूर कलाकार शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि " होली हो बेदाग, दारु छोड़ दुध के साथ " बिहार सरकार की प्रतिबंधित शराब को छोड़ दुध के साथ होली मनाने की अपील कार्यक्रम के संयोजक संजय मिश्रा ने लोगों से की। कार्यक्रम के अध्यक्ष अरमान खान व संरक्षक पिंटू सिंह ने बताया कि होली मिलन समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केन्द्र राधा - कृष्ण झांकी वृदांवन एवं सुप्रसिद्ध गायक व गायिका होंगे। तथा कार्यक्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ पदाधिकारी गण, जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्धजन मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनगर में सांप्रदायिक सौहार्द का पर्याय बने। रंग गुलाल की खुशबू एवं सांस्कृतिक फुहार से सराबोर होली पर्व शांतिपूर्ण माहौल में सौहार्द वातावरण में संपन्न हो सकें। कार्यक्रम के सह संयोजक व परमार्थ संस्था के अध्यक्ष दिनेश मुखिया, सलाहकार सोनू सिंह, डॉ ए चौबे, कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल समेत कार्यक्रम के सदस्यों ने बताया कि रामनगर में सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक बनेगा होली मिलन समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम। जहां रंग गुलाल की खुशबू एवं सांस्कृतिक फुहार में सराबोर होगी होली। उन्होंने बताया कि नशा मुक्त होली होगी, कहा कि " नशे की है सबसे बड़ी मार, बर्बाद करे सुखी संपन्न परिवार "।
0 Response to "22 मार्च की संध्या रामनगर में होली मिलन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम पहुंचेंगे विनय बिहारी खेसारीलाल यादव 2 व नामचीन कलाकार "
एक टिप्पणी भेजें