-->
आचार संहिता लगने के साथ ही हटने लगे पोस्टर

आचार संहिता लगने के साथ ही हटने लगे पोस्टर

 


ब्यूरो चिफ पश्चिमी चंपारण

योगापट्टी आचार संहिता लगने के साथ ही प्रखंड मुख्यालय से मिले निर्देश के आलोक में पंचायत स्तरीय कर्मियों द्वारा सड़क किनारे लगे राज नेताओ का बैनर पोस्टर हटाने का कार्य किया गया। विकास मित्र सहित किसान सलाहकार व अन्य कर्मियों द्वारा योगापटि फतेहपुर नवलपुर सहित सड़क किनारे लगे बैनर पोस्टर को हटाने का कार्य किया जाता रहा। बिकास मित्र ने बताया की प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में सभी राजनीतिक दल के बैनर पोस्टर को हटाने का कार्य उन कर्मियों के द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया की वे लोग अपने अपने आवंटित पंचायत में घूम धूम राजनीतिक दल के द्वारा लगे बैनर पोस्टर को पंचायत के कर्मियों के साथ टीम बनाकर हटाने का कार्य किया जा रहा है। अचार संहिता लगाने के साथ ही अधिकारी सहित अन्य कर्मी पूरी मुस्तैद है ताकि कोई परेशानी नही हो सके। वही दूसरी तरफ योगापटी थाना की पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैदी से क्षेत्र में लगे बैनर पोस्टर को हटवाने में व्यस्त दिखे। इधर लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रशासनिक सरगर्मी बढ़ गई है। नगर समेत अन्य क्षेत्रों में लगे बैनर व पोस्टर को हटाने का काम किया जा रहा है। आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन को लेकर प्रशासनिक अधिकारी भी गंभीर हो गए हैं। प्रशासनिक स्तर पर बैनर और पोस्टर हटाने का काम शुरू कर दिया गया है।

0 Response to "आचार संहिता लगने के साथ ही हटने लगे पोस्टर "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article