प्रमुख व उपप्रमुख का चुनाव 28 मार्च को
मंगलवार, 19 मार्च 2024
Comment
ब्यूरो चीफ पश्चिमी चंपारण
पश्चिमी चंपारण के योगापट्टी में प्रमुख व उपप्रमुख का चुनाव 28 मार्च को अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में होगा। एसडीएम डॉ विनोद कुमार ने बताया कि चुनाव की सूचना सभी पंचायत समिति सदस्यों को दे दी गई है। और बताया कि प्रमुख, उप प्रमुख का चुनाव के लिए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल व पदाधिकारी, दंगा नियंत्रण वाहन एवं सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे। किसी भी असमाजिक तत्व के लोगों तथा अफवाह फैलाने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। जुलूस निकालना एक जगह चार से अधिक लोगों का जमावड़ा लगाने, अफवाह फैलाने पर सख्त रोक लगा दी गई है। हंगामा खड़ा करने पर उक्त व्यक्ति को सीधे जेल भेजा जाएगा
0 Response to "प्रमुख व उपप्रमुख का चुनाव 28 मार्च को"
एक टिप्पणी भेजें