आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी लगा रहा पोस्टर।
मंगलवार, 19 मार्च 2024
Comment
लौरिया,पश्चिमी चंपारण,बिहार।
एन एच सात सौ सताइस लौरिया बगहा मुख्य पथ के किनारे सिसवनिया पंचायत के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के चहारदीवारी के सटे यह पोस्टर आदर्श आचार संहिता का उलंघन दिख रहा है और स्थानीय प्रशासन की नजर अब तक नहीं पड़ा है।वहीं बड़ा होर्डिंग पर नजर अब तक किसी वरीय अधिकारी का नहीं पड़ने से यह पोस्टर अभी सुरक्षित है।

0 Response to "आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी लगा रहा पोस्टर।"
एक टिप्पणी भेजें