-->
5 माह से मानदेय नहीं मिलने से स्वच्छताकर्मी परेशान,जताया विरोध।

5 माह से मानदेय नहीं मिलने से स्वच्छताकर्मी परेशान,जताया विरोध।

 


लौरिया,पश्चिमी चंपारण,बिहार।

लौरिया प्रखंड के आधा दर्जन पंचायतों के स्वच्छता कर्मियों का मानदेय भुगतान नहीं हुआ है, जिससे उनमें काफी आक्रोश है। मानदेय नहीं मिलने से कुछ का होली पर्व फीका पड़ने वाला है तो कुछ का ईद पर्व। इनकी नाराजगी बढ़ती जा रही है। इधर सिसवनिया पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक अलाउद्दीन अंसारी ने कहा कि विगत पांच माह से वेतन लंबित है। कचरा प्रोसेसिंग यूनिट भवन के पास पंचायत के सभी स्वच्छतकार्मी बैठक कर विरोध जताया। इधर बसंतपुर पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक मनोहर ठाकुर ने कहा कि स्वच्छतामित्रो का मानदेय विगत छः माह से नहीं मिला है। बसवरिया पराऊटोला के पर्यवेक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि उनके पंचायत के स्वच्छताकर्मियों का भी मानदेय सात माह से लटका है। तेलपुर पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक मनोज कुमार ने बताया कि उनके पंचायत का दो माह से वेतन नहीं मिला है।इसी तरह से कई पंचायतों के पर्यवेक्षकों और कर्मियों ने नाराजगी के साथ कड़ा विरोध जताया है। किसी का होली है तो किसी का अगले माह ईद पर्व है। वेतन नहीं मिलने से ये नाराजगी व्यक्त करते हुए कहते हैं कि इस बार होली और ईद पर्व फीका रहेगा। इस बाबत प्रखंड स्वच्छता समन्वयक पूनम कुमारी ने बताया कि सभी पंचायतों के मुखिया और पंचायत सचिव को कह दिया गया है कि पद्रहवें वित से राशि की निकासी से मानदेय भुगतान जल्द से जल्द किया जाए।

0 Response to "5 माह से मानदेय नहीं मिलने से स्वच्छताकर्मी परेशान,जताया विरोध।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article