आईसीएआर पटना के सौजन्य से ब्रजीना फाउंडेशन रामनगर के सहयोग से वाल्मीकिनगर स्थित वन विभाग के सभागार में 50 थारू आदिवासी किसानो को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया
शनिवार, 16 मार्च 2024
Comment
वाल्मीकि नगर /कृष्णा कुमार/ ब्लॉक रिपोर्टर/ पश्चिम चंपारण/ बिहार।
आईसीएआर पटना के सौजन्य से ब्रजीना फाउंडेशन रामनगर के सहयोग से वाल्मीकिनगर स्थित वन विभाग के सभागार में 50 थारू आदिवासी किसानो को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।इस बाबत संस्था के प्रबंध निदेशक प्रभात प्रसाद ने बताया कि पशुपालक एवं मत्स्य पालन आधारित जनजातीय किसानों की समृद्धी में वृद्धि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर
वैज्ञानिक : डॉ पी सी चन्द्रन (वरिष्ठ वैज्ञानिक)
डॉ मनोज कु त्रिपाठी,
डॉ वेद प्रकाश,
डॉ मकराना ने उपस्थित किसानो को प्रशिक्षण दिया।
तन्वी शुक्ल (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) की उपस्थिति में किसानो के बीच सब्जियों के बीज,दूध कैन,पशु आहार,कीटनाशक स्प्रे मशीन ,मुर्गी आहार का वितरण किया गया।
0 Response to "आईसीएआर पटना के सौजन्य से ब्रजीना फाउंडेशन रामनगर के सहयोग से वाल्मीकिनगर स्थित वन विभाग के सभागार में 50 थारू आदिवासी किसानो को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया"
एक टिप्पणी भेजें