लखीमपुर खीरी के थाना संपूर्ण नगर में शांतिपूर्ण ढंग से होली का त्यौहार मनाने की अपील
मंगलवार, 19 मार्च 2024
Comment
लखीमपुर खीरी के थाना संपूर्ण नगर में
होला मोहल्ला को लेकर सीओ यादवेंद्र यादव की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक मंगलवार को थाने में हुई सीओ सभी आपसी भाईचारे व शांतिपूर्ण ढंग होली मनाए समय से होलिका दहन करें होलिका दहन को लेकर कहीं पर विवाद ना हो विवाद होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने के लिए कहा गया बैठक में थाना प्रभारी निराला तिवारी, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश मद्धेशिया महामंत्री इश्तियाक अहमद खान संतोष चारों जीतू गुड्डू मौर्य मौर्य तथा तमाम व्यापारीगढ़ और क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे
UPN TV लखीमपुर खीरी के संपूर्ण नगर
ब्यूरो चीफ मनोज प्रजापति की खास रिपोर्ट
,
0 Response to "लखीमपुर खीरी के थाना संपूर्ण नगर में शांतिपूर्ण ढंग से होली का त्यौहार मनाने की अपील"
एक टिप्पणी भेजें