सहकार से समृद्ध एफ.पी.ओ. तीन दिवसीय मेला ।
मंगलवार, 19 मार्च 2024
Comment
--------------------
उत्कृष्ट गुणवत्ता के जैविक उत्पाद किसानों से सीधे आप तक ।
बरहज-देवरिया - मंगलवार को राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम सीरी इंस्टीट्यूशन एरिया हौज खास नई दिल्ली( एन सी डी सी )के भवन में एफ पी ओ मेला का आशिष कुमार भूटानी के कर कमलों द्वारा शुभारम्भ हुआ । तीन दिवसीय इस मेले में तमाम जगहों से अपने अपने गुणवत्ता के प्रोडक्ट्स को स्टाल सजाकर अपने जैविक उत्पाद को सीधे किसानों तक पहुंचाने के लिए मेले लगे हैं और यहां के लोग उस मेले में खरीदारी भी कर रहे हैं। इस मेले में हरियाणा, महाराष्ट्र, सीतापुर,मुन्नार, जौनपुर, गुजरात, सीतापुर,तमीलनाडु, राजस्थान, देहरादून,केरल,उड़ीसा,मेरठ, बदायूं, दिल्ली, लखनऊ, बरहज देवरिया आदि जगहों से उपस्थित हैं ।
UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया, जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य
0 Response to "सहकार से समृद्ध एफ.पी.ओ. तीन दिवसीय मेला । "
एक टिप्पणी भेजें