आईसीडीएस कार्यालय परिसर में पोषण मेला का आयोजन।
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पूनम कुमारी ने फीता काटकर किया गया।
लौरिया,आशीष,जिला मीडिया प्रभारी पश्चिमी चंपारण,बिहार।
लौरिया प्रखंड कार्यालय में बुधवार को गर्भवती महिलाओं के लिए गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पोषण मेला के उदघाटन के दौरान पूनम कुमारी ने कहा बच्चे कुपोषण के शिकार न हो तथा उन्हें समय से संतुलित पोषाहार मिले जिससे बच्चे स्वसथ रहे। सेविका अपने कार्यों का दायित्व निष्ठा से करें। वहीं कार्यक्रम के दौरान कार्यालय में ही किया गया गोदभराई का रस्म।
कार्यक्रम में 7 से 9 महीने की गर्भवती महिलाओं ने भाग लिया। गर्भवती महिलाओं को पोषण के लिए गुड़, चना,हरी पत्तेदार सब्जियां आदि दिया गया सीडीपीओ ने बताया कि इसका उद्देश्य महिला जा पोषण के प्रति जागरूकता पैदा करना है।
वही महिला पर्यवेक्षका आरती सिंह ने बताया की गर्भवती महिलाओं को खान-पान के द्वारा अपना व अपने गर्भस्थ बच्चे का ध्यान रखना जरूरी है। कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं व उनके अभिभावकों को प्रखंड कार्यालय द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी। गर्भावस्था के दौरान पोषण आहार का प्रतिदिन सेवन करने के लिए गर्भवती महिलाओं को प्रेरित किया गया। मौसमी फलों, सतरंगी फल, मूंग का दाल, अंडे, हरी सब्जियों के सेवन से होने वाले फायदे के बारे में कुमारी ने घूम-घूमकर कार्यक्रम का निरीक्षण किया।वहीं मौके पर साबीर अली जीतेन्द्र यादव शशिरंजन एल एस सुनीता आरती शिल्पा इंदु शवेता दीपशिखा सहित सेविका चंद्रकला देवी अनपूर्णा देवी अर्चना देवी गीता संध्या गुप्ता प्रमिला कुमारी और महिलाएं मौजूद थी।


0 Response to "आईसीडीएस कार्यालय परिसर में पोषण मेला का आयोजन।"
एक टिप्पणी भेजें