महिला स्वाभिमान बटालियन के नवनियुक्त समादेष्टा ने वाल्मीकिनगर स्थितस्वाभिमान बटालियन का किया निरीक्षण।
चुनावी तैयारियों के बाबत महिला जवानों को दिए कई निर्देश।
वाल्मीकि नगर /कृष्णा कुमार/ ब्लॉक रिपोर्टर/ पश्चिम चंपारण/ बिहार।
नवनियुक्त समादेष्टा मिथिलेश कुमार ने बुधवार को वाल्मीकिनगर स्थित
बिहार महिला स्वाभिमान सशस्त्र बल के पहुंच कर स्वाभिमान बटालियन का निरीक्षण किया। लोकसभा चुनाव में महिला जवानो के साथ बैठक कर उन्हें कई दिशा निर्देश दिया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए समादेष्टा मिथिलेश कुमार ने बताया कि बटालियन से चुनाव में जाने वाले सभी महिला जवानों को आज से ही तैयारी शुरू कर देनी है। जवानों को प्रतिदिन दौड़ लगाने, इसके अलावा सभी जवानों को अपना शारीरिक फिटनेस को बनाए रखने के लिए सुबह शाम एक्सरसाइज करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसलिए उन्हें पूर्ण रूप से तैयार रहना होगा। इस अवसर पर महिला स्वाभिमान सशस्त्र बल के डीएसपी रंजीत कुमार, महिला डीएसपी ममता प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक रमाशंकर पांडेय हवलदार जवाहर पांडेय , सहित अन्य जवान उपस्थित रहे।
0 Response to "महिला स्वाभिमान बटालियन के नवनियुक्त समादेष्टा ने वाल्मीकिनगर स्थितस्वाभिमान बटालियन का किया निरीक्षण।"
एक टिप्पणी भेजें