बुधवार को जंगल सफारी करा जंगल में रहने वाले वन्यजीवों के बाबत दी गई विस्तृत जानकारी।
वाल्मीकि नगर /कृष्णा कुमार/ ब्लॉक रिपोर्टर/ पश्चिम चंपारण/ बिहार।
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के वन सभागार में गुरुवार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इको क्लब पटना से आए हुए 10 प्रशिक्षु छात्र छात्राओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। बुधवार को पहुंचे एनआईटी के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं को वन विभाग के बॉयोलोजिस्ट सौरभ वर्मा के द्वारा जंगल सफारी से भ्रमण करा वन संपदा एवं वन्यजीवों के बाबत विस्तृत जानकारी दी गई। 10 छात्र-छात्राओं का नेतृत्व कर रहे एनआईटी (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) पटना के अध्यक्ष डॉ अनुराग सहाय ने बताया कि दो दिवसीय प्रशिक्षण के लिए राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इको क्लब पटना से आए हुए छात्र-छात्राओं को बुधवार के दिन जंगल सफारी करा यहां की वातावरण के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई। जिसमें छात्र-छात्राओं को वीटीआर के वन संपदा, वन्यजीवों तथा उनके जीवन शैली को लेकर विशेष चर्चा की गई। गुरुवार को डब्ल्यू डब्ल्यू एफ बायोलॉजिस्ट सौरभ वर्मा द्वारा वन्य-जीवों एवं वन संपदा का संरक्षण सहित उनसे होने वाले फायदे के बाबत प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई।प्रशिक्षण में जलीय जीवों के बाबत दी गई जानकारी-: बायोलॉजिस्ट सौरभ वर्मा ने साइंस एंड एनवायरमेंट क्लब एनआईटी पटना के अध्यक्ष डॉ अनुराग सहाय के साथ छात्र-छात्राओं को गंडक नदी के किनारे ले जा कर भ्रमण करा उन में रहने वाले जलीय जीवों के बाबत भी जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होंने घड़ियाल मगरमच्छ सहित गंडक नदी में अपना आशियाना बनाए प्रवासी पक्षियों के बाबत जानकारी देते हुए वन विभाग द्वारा उनके संरक्षण के लिए किये जा रहे उपायों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने गर्मी के मौसम आने के साथ ही प्रवासी पक्षियों के पलायन हो जाने के कारणों के बाबत भी जानकारियां दी।
0 Response to "बुधवार को जंगल सफारी करा जंगल में रहने वाले वन्यजीवों के बाबत दी गई विस्तृत जानकारी।"
एक टिप्पणी भेजें