परिमार्जन, जमाबंदी से आधार सीडिंग, आपसी बंटवारा जैसे मामलों का ऑन द स्पॉट हुआ निष्पादन।
वाल्मीकि नगर /कृष्णा कुमार/ ब्लॉक रिपोर्टर/ पश्चिम चंपारण/ बिहार।
थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत अंतर्गत रमपुरवा पंचायत भवन में गुरुवार को जमीन परिमार्जन जमाबंदी से आधार सीडिंग आपसी बंटवारा एवं अन्य भूमि विवादों का निपटारा को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पंचायत के कई विवाद पहुंचे, जिसका निष्पादन मुखिया मालती देवी की उपस्थिति में किया गया। राजस्व कर्मचारी जगई राम ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश के आलोक में पंचायत स्तर पर भूमि विवादों के निपटारा को लेकर शिविर लगाया जा रहा है। गुरुवार को लगाए गए शिविर में 15 मामलों का परिमार्जन, जमाबंदी से आधार सीडिंग, एवं भूमि संबंधी अन्य विवादों का निपटारा किया गया। जिस विवाद का निपटारा नहीं हो सका, उसके लिए अगली तिथि निर्धारण किया गया है। इस अवसर पर मुखिया मालती देवी, मुखिया प्रतिनिधि सुमन सिंह, वार्ड सदस्य रणवीर कुमार शर्मा, शेर बहादुर सिंह, नारायण भारती सहित 50 की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
0 Response to "परिमार्जन, जमाबंदी से आधार सीडिंग, आपसी बंटवारा जैसे मामलों का ऑन द स्पॉट हुआ निष्पादन।"
एक टिप्पणी भेजें