बच्ची को बचाने के चक्कर में बीएमपी का जवान हुआ घायल।
गुरुवार, 21 मार्च 2024
Comment
बच्ची और जवान को बचाने के क्रम में कार नाला में घुसी।
वाल्मीकि नगर /कृष्णा कुमार/ ब्लॉक रिपोर्टर/ पश्चिम चंपारण/ बिहार।
वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के चंद्रज्योति सिनेमा हॉल के समीप एक वेगनॉर कार उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जब वह वाल्मीकिनगर से बगहा जाने के क्रम में एक बच्ची को बचाने के लिए एक बीएमपी का एक जवान अपनी जान जोखिम में डाल दिया। हालांकि आठ वर्षीय बच्ची को खरोंच तक नहीं आई, लेकिन इस चक्कर में कार अनियंत्रित होकर एक नाले में घुस गई। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दुर्घटना की सूचना पाकर वाल्मीकिनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच, गड्ढे में घुसे कार को निकलवा कर थाने ले गई । वहीं दूसरी ओर बुरी तरह से जख्मी बीएमपी के जवान मोहम्मद गयासुद्दीन को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा रेफर कर दिया गया है।

0 Response to "बच्ची को बचाने के चक्कर में बीएमपी का जवान हुआ घायल।"
एक टिप्पणी भेजें