-->
वनरक्षियों, वनपालों सहित अन्य कर्मचारियों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन।

वनरक्षियों, वनपालों सहित अन्य कर्मचारियों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन।




प्रशिक्षण में तिरहुत वन प्रमंडल के वनरक्षी एवं वनपाल हुए शामिल।

वाल्मीकि नगर /कृष्णा कुमार/ ब्लॉक रिपोर्टर/ पश्चिम चंपारण/ बिहार।

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर रेंज में गुरुवार से तिरहुत वन प्रमंडल के वनरक्षियों एवं वनपालों का दो दिवसीय प्रशिक्षण वन विभाग के सभागार में शुरू किया गया।इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के लैंडस्केप समन्वयक कमलेश मौर्य, डब्ल्यू टी आई के सहायक प्रबंधक सुब्रत बेहरा, न्यूज (नेचर इंवायरमेंट वाइल्डलाइफ सोसायटी)के अभिषेक, डब्ल्यू टी आई के क्षेत्रीय पदाधिकारी पॉवेल घोष,वन प्रमंडल दो के बायोलॉजिस्ट सौरभ वर्मा, डब्ल्यू डब्ल्यू एफ इंडिया के प्रोजेक्ट पदाधिकारी अक्षय जैन प्रशिक्षक के रूप में शामिल हुए।इस बाबत जानकारी देते हुए न्यूज संस्था के अभिषेक ने बताया कि दो दिवसीय प्रशिक्षण में वनरक्षियों एवं वनपालों को वीटीआर में रहने वाले वन्यजीवों के बाबत जानकारी दी जाएगी। वन्यजीवों की सुरक्षा एवं उसकी पहचान कराना प्रशिक्षण की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि बहुत से ऐसे जानवर हैं, जो वन्य जीव के श्रेणी में नहीं आते हैं,जैसे बंदर वन्य जीव नहीं है। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में वन कर्मियों को पेट्रोलिंग, वन्य जीवों की पहचान, एवं उनकी सुरक्षा के बाबत जानकारी दी जाएगी। इस प्रशिक्षण शिविर में तिरहुत वन प्रमंडल के वनरक्षियों एवं वनपालों सहित वन विभाग के अन्य वनकर्मियों को शामिल किया गया है।जो दो दिनों तक चलने वाले प्रशिक्षण शिविर में शामिल हो जानकारी ले सकेंगे।

0 Response to "वनरक्षियों, वनपालों सहित अन्य कर्मचारियों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article