बिहार छात्र आंदोलन सन चौवहतर तत्कालीन सरकार के निरंकुशता पर लगाम लगाने हेतु आवश्यकता -डा शिवजी प्रसाद।
लौरिया,आशीष, जिला मीडिया प्रभारी पश्चिमी चंपारण,बिहार।
चौवहतर आंदोलन के जेपी सेनानी द्वारा नगर पंचायत लौरिया के जेपी सेनानी स्व कपिलदेव तिवारी के आवास पर बैठक हुई बैठक की अध्यक्षता चंद्रमोहन पाठक ने की।
वहीं सभी ने लोकनायक जयप्रकाश के तैलय चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
वहीं बैठक में सन् चौवहतर आंदोलन को देश हित में आवश्यक बताया गया।और वक्ताओं ने कहा की उस समय महंगाई बेरोजगारी तथा भ्रष्टाचारी के बोलबाला हो जाने से आम जनता त्रसत हो गई थी तब आज के ही दिन अठारह मार्च सन् चौवहतर को बिहार के छात्र नौजवान ने तत्कालीन सरकार के विरोध में पटना में विशाल जुलूस निकाला गया जिसे दबाने हेतु तत्कालीन सरकार ने गोलीचार्ज किया था जिससे अनेक लोग मारे गए थे तथा अनेक लोग घायल हो गए थे ।
जेपी सेनानानीयो ने तत्कालीन सरकार के बर्बरता पूर्ण रवैया की निंदा करते हुए कहा कि यही बिहार आंदोलन कालान्तर में जाकर भारत का आंदोलन बन गया जो जयप्रकाश नारायण के अगुआई में पुरे देश का आंदोलन बन गया तब जाकर लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने लोकतंत्र को जिन्दा किया तथा मौजूद सरकार के तानाशाही व्यवस्था को पुरे देश में समाप्त किया गया।
वहीं इस आंदोलन दिवस पर जेपी सम्मान पेंशन योजना की शुरुआत करने हेतु मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आभार प्रकट करते हुए चौवहतर आंदोलन के तहत जो पेंशन लाभ से वंचित रह गए उन्हें भी पेंशन योजना लागू करने तथा जेपीसेनानी के सरकार से मांग कि तथा इस आशय का मांग पत्र संबंधित पदाधिकारी को आवेदन देकर किया गया।
वहीं जेपी सेनानी एक दुसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी मौके पर जिला अध्यक्ष चनदमोहन पाठक कन्हैया प्रसाद महेन्द्र दास आजाद तिवारी नवल किशोर शुक्ल पवन कुमार शुक्ल प्रेम गुप्त रामप्रकाश लाल बागी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

0 Response to "बिहार छात्र आंदोलन सन चौवहतर तत्कालीन सरकार के निरंकुशता पर लगाम लगाने हेतु आवश्यकता -डा शिवजी प्रसाद।"
एक टिप्पणी भेजें