नेपाली महिला ने पारिवारिक कलह में किया विष पान,वाल्मीकिनगर अतरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी।
पति से हुई कहासुनी में फेराडॉन कीटनाशक का किया सेवन।
वाल्मीकि नगर /कृष्णा कुमार/ ब्लॉक रिपोर्टर/ पश्चिम चंपारण/ बिहार।
भारतीय सीमा से सटे नेपाल के बेलाटाड़ी थाना क्षेत्र के बनकटी गांव की महिला मीना देवी उम्र 25 वर्ष पति अमेरिका बीन ने पारिवारिक कलह के कारण विष पान कर लिया। जिसके बाद परिजनों एवं पड़ोसियों ने आनन-फानन में बेहतर इलाज के लिए वाल्मीकिनगर लाए ,जिसका इलाज वाल्मीकिनगर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। परिजनों ने बताया कि जहर खाने का कारण पति पत्नी में कहासुनी हुई थी।मामूली बात पर बहस होने के बाद मीना ने घर में अकेला पा कीटनाशक दवा फेराडॉन खा लिया।उसे बेहोशी के हालत में यहां लाया गया था।इस बाबत जानकारी देते हुए डॉक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि इलाज जारी है।अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। ऐसे में पहले से बेहतर स्थिति है।प्वाईजन को निकालने की प्रक्रिया जारी है। कंट्रोल नहीं होने पर रेफर किया जा सकता है।
0 Response to "नेपाली महिला ने पारिवारिक कलह में किया विष पान,वाल्मीकिनगर अतरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी।"
एक टिप्पणी भेजें