आग लगने पर सावधानी बरतने की दी जानकारी।
लौरिया,आशीष,जिला मीडिया प्रभारी पश्चिमी चंपारण,बिहार।
लौरिया प्रखंड के बसवरिया पराउटोला पंचायत के बनकटवा वार्ड संख्या 11 निवासी बंगाली साह के दरवाजे पर एवं राजकीय उतक्रमिक मध्य विद्यालय बसवरिया के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों रसोइया के बीच अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को मॉक ड्रील सह जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान अग्निशमन कर्मियों ने महिलाओं को विशेष रूप से खाना बनाने के दौरान सावधानी बरतने को लेकर जागरूक किया। साथ ही गैस से आग लगने पर उसे सावधानी के साथ बुझाने के साथ तत्काल अग्निशमन विभा को सूचित करने को कहा अग्निशमन कर्मी कृष्णा कुमार ने बताया कि हम सभी अग्निशमन कर्मी लौरिया प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों के गांवों में जाकर ग्रामीण लोगों एवं महिलाओं तथा स्कूल के छात्र छात्राओं को जागरूक कर रहे है। ताकि आग से बचाव हेतु छात्र छात्राओं एवं महिला पुरुषों को जानकारी हो सके।मौके पर अग्निशम विभाग के चन्द्र प्रकाश पाण्डेय,कृष्णा कुमार,लक्षण हजरा समेत राजकीय उतक्रमिक मध्य विद्यालय बसवरिया के छात्र छात्राएं एवं शिक्षक सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।


0 Response to "आग लगने पर सावधानी बरतने की दी जानकारी।"
एक टिप्पणी भेजें