योगापट्टी आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों व गर्भवती महिलाओं को दिया गया इंजेक्शन व सलाह
ब्यूरो चीफ पश्चिमी चंपारण
योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के बलुआ भवानीपुर पंचायत के वार्ड संख्या 7 स्थित केंद्र संख्या 68 में बुधवार को बीमारियों से बचाव के लिए बच्चों सहित गर्भवती महिलाओं को इंजेक्शन दिया गया। एएनएम सुजाता सिन्हा ने बताया कि गर्भवती महिलाओं व छोटे-छोटे बच्चों को किसी प्रकार की बीमारी नहीं हो इसको लेकर स्वास्थ्य केंद्र की तरफ से आंगनबाड़ी केंद्र में इंजेक्शन दिया जा रहा है। आगे उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं व बच्चों को संतुलित आहार देना व ठंड से बचाना काफी आवश्यक है। कभी भी खाली पेट नहीं रहे और नियमित रूप से पानी पिये खाली पेट रहने से पेट में गैस की परेशानी होती है इसलिए गर्भवती महिलाओं को अपने खान-पान पर ध्यान देना चाहिए और समय के अनुसार अपने स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में अपने स्वास्थ्य की जांच कराते रहें इतना करने से बच्चा यीशु होते समय परेशानी नहीं होती है । मौके पर सेविका निशा देवी सहायिका व रमता देवी देवी इंदु देवी प्रतिमा देवी सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित रही
0 Response to "योगापट्टी आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों व गर्भवती महिलाओं को दिया गया इंजेक्शन व सलाह"
एक टिप्पणी भेजें