जदयू के महिला नेत्री ने पटना में नवनिर्वाचित मंत्रियों से मिल भेंट की गुलदस्ता, दी बधाई - प्रेमशीला गुप्ता
प चम्पारण बगहा से ब्यूरो रिपोर्ट :-
जदयू के महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष बगहा प्रेमशीला गुप्ता ने पटना में नवनिर्वाचित मंत्रीमंडल के मंत्रियों से मिल कर गुलदस्ता भेंट करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। महिला नेत्री ने बताया कि वे नवनिर्वाचित जदयू के मंत्रीमंडल के कल्याण मंत्री मदन साहनी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, खाद्य आपूर्ति मंत्री लेशी सिंह, ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी समेत जदयू - भाजपा गठबंधन के कई मंत्रियों से मिल कर गुलदस्ता भेंट करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि सभी मंत्रियों से मिल कर बगहा की समुचित विकास के लिए बातचीत की गई। ताकि प चम्पारण जिला व बगहा पुलिस जिला में विकास की अलख जगें। महिला मोर्चा के महिला जिलाध्यक्ष प्रेमशीला गुप्ता ने बताया कि नवनिर्वाचित मंत्रीमंडल के मंत्री गणों से बगहा की विकास पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि महिलाओं की समुचित उत्थान व विकास के लिए सुबे की नीतीश कुमार की सरकार कृतसंकल्पित है। महिलाओं को विकसित व खुशहाल बनाने के लिए सरकार कटिबद्ध है। सरकार महिलाओं को लधु उधोग समेत विभिन्न योजनाओं से जोड कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए लगातार प्रयासरत है।
0 Response to "जदयू के महिला नेत्री ने पटना में नवनिर्वाचित मंत्रियों से मिल भेंट की गुलदस्ता, दी बधाई - प्रेमशीला गुप्ता"
एक टिप्पणी भेजें