-->
होली के त्योहार को लेकर वन कर्मचारियों की छुट्टियां रद, जंगल में वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए करेंगे गश्त ।

होली के त्योहार को लेकर वन कर्मचारियों की छुट्टियां रद, जंगल में वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए करेंगे गश्त ।




वाल्मीकि नगर /कृष्णा कुमार/ ब्लॉक रिपोर्टर/ पश्चिम चंपारण/ बिहार।

होली के त्योहार को लेकर लोगों ने अभी से जश्न की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं, वन विभाग अपने कर्मचारियों की छुट्टियां रद कर दिया है। होली के दौरान तस्करों की सक्रियता बढ़ने की वजह से यह निर्णय लिया गया है। ताकि जंगल गश्त को लेकर स्टाफ की कमी न रहे। दूसरा फायर सीजन की वजह से वन विभाग किसी तरह की चूक नहीं करना चाहता है।

जिस वजह से हर साल इन त्योहारों पर अवकाश रद्द करने को लेकर अधिकारिक आदेश आ जाता है। होली को लेकर वाल्मीकि टाइगर रिजर्व की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वन्यजीवों की सुरक्षा पर कड़ी नजर रखी जाएगी।संभावना है कि शिकारी वन्यजीवों तथा वन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इस बाबत वन संरक्षक-सह-क्षेत्र निदेशक नेशामणी ने बताया कि होली लेकर को वनक्षेत्रों में घुसपैठ ,शिकार, वन अपराध और तस्करी होने की आशंका बढ़ जाती हैं। हालांकि वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए वनकर्मी पुरी तरह चौकस हैं।वन क्षेत्र में किसी भी तरह के वन अपराध करते पकड़े जाने पर वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। वनाधिकारियों द्वारा विभागीय अमले को जंगलों की सुरक्षा के लिए तैनात कर दिया है। साथ ही निर्देश दिए हैं कि वे जंगल और जंगली जानवर की सुरक्षा करें।  

0 Response to "होली के त्योहार को लेकर वन कर्मचारियों की छुट्टियां रद, जंगल में वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए करेंगे गश्त ।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article