![सुरक्षित शनिवार: चक्रवाती तूफान से बचाव का मॉकड्रिल सुरक्षित शनिवार: चक्रवाती तूफान से बचाव का मॉकड्रिल](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi6BR9hxmcAVP-ycdKRR926f1LXLTqDTCvkp_BubIEBS4gFLIe9Is-MvQT_tUrn0hVWGV0whaD4mvh2ZB3sRygiz5KxQU06q5rxMcDIl2Tuesp9Y5_0efWABrOSTCIKr0_CMN9K3q0EcFh6Ju-Sgvas86r_pKTwh-fbmB215l37EQ1LRBAUPBvxVho8jx8/s320/IMG-20240309-WA0443.jpg)
सुरक्षित शनिवार: चक्रवाती तूफान से बचाव का मॉकड्रिल
•स्कूली बच्चों ने किया चक्रवाती तूफान से बचाव हेतु मॉकड्रिल
निखिल राज ब्यूरों चीफ पूर्वी चंपारण बिहार /प्रखंड क्षेत्र के दरपा पंचायत अंतर्गत यूएमएस बीएमसी पीपरा पीपरा, उर्दू में बैगलेश डे शनिवार को स्कूली बच्चों ने चक्रवाती तूफान से बचाव हेतु मॉकड्रिल किया।ड्रील में ट्रेनर का कार्य विद्यालय अध्यापक शिव शंकर गिरि ने किया।
बता दें कि मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा योजना के द्वारा विद्यालयों में प्रत्येक शनिवार को सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत प्राकृतिक व मानवजनित आपदाओं की जानकारी एवं उनके बचाव हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। उक्त ड्रील के पूर्व बच्चों को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक मरगुब आलम ने बताया कि आपदा से बचाव की बेहतर तैयारियों से उसके जोखिमों को न्यून किया जा सकता है। अतएव चक्रवाती तूफान में सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए खूले, छतों आदि पर जाने से परहेज़ करना चाहिए। बिजली, टेलीफोन आदि के खंभों से दूर रहना चाहिए। इलेक्ट्रिक चीजों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। ड्रील में शिक्षक मो.ईजहार हुसैन, मुंतजिर आलम, सद्दाम हुसैन,अंजू कुमारी सहित शमीम आलम, नौशाद आलम,वसीम आलम, शाहनवाज हुसैन, अब्दुल रेजा,शमीर आलम, अंशु रहमान, कैफ आलम, अब्दुल बारी, अभिषेक कुमार,आसीफ आलम, वाहीद हुसैन, शबाना खातून, रोशनी खातून, संजना खातून, सीमा कुमारी, शबीना खातून, मिनी खातून, नजमा खातून, आसिफा, हिना खातून, अंजलि खातून, आफरीन खातून आदि सैकड़ों बच्चे शामिल थे।
0 Response to "सुरक्षित शनिवार: चक्रवाती तूफान से बचाव का मॉकड्रिल"
एक टिप्पणी भेजें