सड़क दुर्घटना में पत्रकार के माता-पिता और पत्नी की दर्दनाक मौत, पत्रकार और चालक बुरी तरह घायल
निखिल राज ब्यूरों चीफ पूर्वी चंपारण बिहार / स्थानीय शहर के लिए सोमवार का दिन बड़ा ही दुखद रहा। एक साथ एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक पत्रकार और एक चालक की हालत गंभीर ही। जानकारी के मुताबिक रक्सौल के नागा रोड वार्ड-11 निवासी सह आजतक के स्थानीय पत्रकार गणेश शंकर अपने माता-पिता एवं पत्नी के साथ अपने भाई के पास चेन्नई जाने के लिए रक्सौल से इनोवा गाड़ी से निकले थे, लेकिन मोतिहारी में कार अनियंत्रित होकर एक रेलिंग से टकरा गई और कार के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही मुफसिल थानाध्यक्ष मनीष कुमार को इसकी सूचना मिली तो तुरंत पुलिस को भेजा। उसके सभी को सदर अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसके माता 65 वर्षीया प्रेमा देवी, पिता 70 वर्षीय श्रवण मस्करा एवं पत्नी को मृत घोषित कर दिया। हालांकि इन तीनों की मृत्यु घटनास्थल पर ही बताया जा रहा है। उधर पत्रकार गणेश शंकर मस्करा और उसका चालक डब्बू गंभीर रूप से घायल है, जिनका ईलाज एक निजी नर्सिंग होम में हो रहा है। इस घटना से पूरा शहर मर्माहत है और लोग शोक व्यक्त करने के साथ गणेश शंकर के अच्छे होने की मंगल कामना कर रहे हैं।
0 Response to "सड़क दुर्घटना में पत्रकार के माता-पिता और पत्नी की दर्दनाक मौत, पत्रकार और चालक बुरी तरह घायल"
एक टिप्पणी भेजें