![वृक्षा रोपण कर उसे पोषित करने का लिया गया संकल्प वृक्षा रोपण कर उसे पोषित करने का लिया गया संकल्प](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgay-dXWXdTWfPrwQJvsi8uhgU41WfKH6Hfxcff6qlyn4uW9efdJAJhFu3UF8UbXJ6njI-4JF9qCvrqHW3Mw5ypfgA_tkzbPVFRb4YzAcgMLGYnot7hhfj5_5go03pHqcumD4fWjNATJwSF6H2sMX5DAngzubpaZ1xTcNAN7xRjq2EQ3z09C73bQDlsSG8/s320/IMG-20240309-WA0442.jpg)
वृक्षा रोपण कर उसे पोषित करने का लिया गया संकल्प
निखिल राज ब्यूरों चीफ रक्सौल/ महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पौराणिक मंदिर नागा बाबा मठ के प्रांगण में पंडित उमेश मिश्रा के द्वारा यजमान राकेश रंजन वर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी नीलक्षी श्रीवास्तव, वार्ड पार्षद 11 के द्वारा रुद्राभिषेक कराया गया। इसी अवसर पर राकेश गिरी ऊर्फ पिंटू गिरी के बेटी के जन्मदिन के अवसर पर आम, महुआ के वृक्ष को विधि पूर्वक विवाह कराते हुए लगाया गया। इसके साथ ही पीपल, बेल, आंवला, समी का पौधा इस संकल्प के साथ लगाया गया कि, इसे लगाना ही नही, बल्कि उसे पोषित भी करना है। इस लम्हे को सफल बनाने में विशेष रूप से संजय पटेल के विशेष आग्रह पर सेवक शिवनाथ को बुलाया गया, चूंकि उनके द्वारा पूर्व में मंदिर प्रांगण में पीपल, बरगद, आम के साथ ही ढेरो वृक्ष का पौधारोपण के साथ उसका पोषण सफलता पूर्वक किया गया है एवं आज वो वृक्ष मंदिर की शोभा बढ़ा रहे है। मौके पर गुड्डू श्रीवास्तव, सूरज, प्राण, सौरभ यादव, आदित्य पांडे, चंदन साह एवं अन्य नागा रोड वासी मौजूद थे।
0 Response to "वृक्षा रोपण कर उसे पोषित करने का लिया गया संकल्प"
एक टिप्पणी भेजें