![निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने पर रुपेंद्र शुक्ला का जोरदार स्वागत निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने पर रुपेंद्र शुक्ला का जोरदार स्वागत](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgCqc116sYJePY3LkU-ZCJuR1tCcDa4oHIzE5oX98wEmH84xDD23-J5ywJyzESbasbjXL3n3pDRXAIkoYiYTymCGFfm3cnGC0PxlVyyYWO4E2bOf4M0ZSoLY7HIPSt-d7CtnwERBEqTQK_aEqUwd-eG8ZDgvr0XP7GBd7e0jMVRuKAzV105mI1rmRlL_gg/s320/IMG-20250131-WA0006.jpg)
निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने पर रुपेंद्र शुक्ला का जोरदार स्वागत
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का चुनाव कुंडा डाक बंगला पर शुक्रवार को राष्ट्रीय मुख्यमहासचिव वरिष्ठ पत्रकार मथुरा प्रसाद धुरिया की मौजूदगी में पर्यवेक्षक अजय पांडेय चुनाव प्रभारी डॉक्टर विजय यादव, चुनाव सह प्रभारी अब्दुल हाशिम और जफर सिद्दीक़ी के देखरेख में सकुशल हुआ संपन्न।
सभी सदस्यों व संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारीयों की सहमति से रूपेंद्र शुक्ला को कुंडा तहसील अध्यक्ष व अरशद खान को महामंत्री, देवी शरण मिश्रा संगम को बाबागंज ब्लाक उपाध्यक्ष, शास्वत शुक्ला के बिहार उपाध्यक्ष, रवि मोदनवाल को कुंडा उपाध्यक्ष, अजमत अली को संगठन मंत्री, आशीष पांडेय को मीडिया प्रभारी निर्विरोध निर्वाचित किया गया।
सभी पदाधिकारी को जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के कुंडा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार तिवारी भगवन ने माला पहनाकर मुंह मीठा करा कर दी शुभकामनाएं ।
इसदौरान वरिष्ठ पदाधिकारी रवीन्द्र दुबे, गौरव मिश्रा, युवराज सिंह, जफर सिद्दीकी, सुहेल सिद्दीकी, आशीष पांडेय , अनिल शुक्ला, समेत आदि पत्रकार रहे मौजूद।
पवन कुमार पांडे जिला ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़
0 Response to "निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने पर रुपेंद्र शुक्ला का जोरदार स्वागत"
एक टिप्पणी भेजें