पुल निर्माण हेतु कवायद शुरू, निवर्तमान सांसद सुनील कुशवाहा जवाहीरपुर घाट पर पहुंचे।
लौरिया,आशीष,जिला मीडिया प्रभारी पश्चिमी चंपारण,बिहार।
सांसद श्री कुशवाहा ने लोगों को बताया की सारी औपचारिकताएं पुरी हो चुकी है ।पुल का टेंडर होते ही निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा।
दो दशकों से मांग थी जवाहिर पुर घाट पर पुल निर्माण का।
डबल इंजन के सरकार में होगा सपना साकार। उक्त बातें शनिवार के सुबह जवाहिर पुर घाट पर पहुंच कर लोगों को बताया की जवाहिर पुर घाट पर पुल निर्माण टेंडर प्रक्रिया में है टेंडर होते ही संबंधित एजेंसी निर्माण कार्य आरंभ कर देगी।इस पुल की लंबाई एकसौतिरपन मीटर है चौड़ाई एक सौ चालीस मीटर लागत मुल्य चौदह करोड़ है।
कार्यप्रखंड क्षेत्र के बेलवा लखनपुर पंचायत अंतर्गत जवाहिर पुर घाट पर का जल्द होगा पुल निर्माण कार्य। शनिवार को निवर्तमान सांसद सुनील कुशवाहा जवाहिर पुर घाट पर पहुंचकर किया नदी घाट का मुआयना। वाल्मीकि नगर लोक सभा सांसद सुनील कुशवाहा ने बताया की इस पुल के निर्माण हो जाने से प्रखंड मुख्यालय की दुरी दस किलोमीटर कम हो जाएगी। साल के आठ महीने लोग चचेरी पुल बनाकर आवागमन करते हैं जो काफी जोखिम भरा होता है।
मौके पर जीतेन्द्र कुशवाहा कन्हैया कुशवाहा हिमांशु कुमार लालबाबु कुमार सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।


0 Response to "पुल निर्माण हेतु कवायद शुरू, निवर्तमान सांसद सुनील कुशवाहा जवाहीरपुर घाट पर पहुंचे।"
एक टिप्पणी भेजें