![नदी घाटी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पब्लिक स्कूलों की तर्ज पर शिक्षक-अभिभावक मीटिंग। नदी घाटी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पब्लिक स्कूलों की तर्ज पर शिक्षक-अभिभावक मीटिंग।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgA5E8QKjd_iG-UI8aMMR0x65IhEoz-9waUScKDOd95qbmdXHoYP46_fQA03DEOhFFxCqdmtnPs0XPHKxnqyF2rw170ZtR1BLr2iSR8hqR9ypsYObpuwtgPa0QOUT-GTpKWg-a7UWEO0Z9x6uVDmv8pdbEuday3LLDRrUDQLtnkNVG3S9aBGPv0eCaxxbA/s320/IMG-20240309-WA0391.jpg)
नदी घाटी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पब्लिक स्कूलों की तर्ज पर शिक्षक-अभिभावक मीटिंग।
वाल्मीकि नगर /कृष्णा कुमार/ ब्लॉक रिपोर्टर/ पश्चिम चंपारण/ बिहार।
नदी घाटी योजना उच्च माध्य विद्यालय में पब्लिक स्कूलों की तर्ज पर शिक्षक-अभिभावक मीटिंग (पीटीएम) की व्यवस्था शुरू की गई है। इसमें विद्यार्थियों के शैक्षिक तौर पर में सुधार को लेकर विमर्श किया गया। शिक्षकों और अभिभावकों की मीटिंग हुई। इस दौरान विद्यार्थियों की पढ़ाई को लेकर उनके अभिभावकों से बातचीत की गई। शिक्षकों ने अभिभावकों को उनके बच्चे के शैक्षिक स्तर के बारे में जानकारी दी और उसे आगे बढ़ाने तथा बेहतर बनाने को लेकर चर्चा की।
शिक्षकों ने अभिभावकों से कहा कि वे समय निकालकर विद्यार्थियों की पढ़ाई पर भी ध्यान दें। शिक्षकों द्वारा जो गृह कार्य दिया जाता है, उसे अच्छी तरह से कराएं और उसे याद कराने के बाद सुनें। घर में पढ़ाई का माहौल बनाएं। जिस विषय में विद्यार्थी कमजोर दिखाई दे रहा है, उस पर ज्यादा ध्यान दें। अभिभावकों ने भी शिक्षकों से कहा कि पढ़ाई की गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाना चाहिए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मंतोषकुमार शारदा ने बताया कि शिक्षकों व अभिभावकों की मीटिंग की व्यवस्था लागू की गई है। यह महीने में एक बार विद्यालय स्तर पर की जा रही है। जिसमें विद्यार्थियों की पढ़ाई को बेहतर बनाने को लेकर विमर्श किया गया। वार्षिक परीक्षा , ससमय नियमित शतप्रतिशत उपस्थिति ,परीक्षा में अनुपस्थित छात्र/छात्राओ का नामांकन रद करने ,बाल संसद आदि विषयो पर चर्चा की गई।
0 Response to "नदी घाटी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पब्लिक स्कूलों की तर्ज पर शिक्षक-अभिभावक मीटिंग।"
एक टिप्पणी भेजें