एक तरफ तो सरकार स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रही है वहीं दूसरी तरफ वाल्मीकिनगर स्थित ईको पार्क में पर्यटक गंदगी फैला रहें है।
वाल्मीकि नगर /कृष्णा कुमार/ ब्लॉक रिपोर्टर/ पश्चिम चंपारण/ बिहार।
एक तरफ तो सरकार स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रही है वहीं दूसरी तरफ वाल्मीकिनगर स्थित ईको पार्क में पर्यटक गंदगी फैला रहें है। वैसे तो वीटीआर प्रशासन की ओर कर्मचारी लगाए गए हैं लेकिन पर्यटक इस पार्क में गंदगी फैलाने से बाज नही आ रहें हैं।कहने को तो यह पार्क वाल्मीकिनगर की शान है। यह पार्क मनोरंजक क्षेत्र हैं जहां पर्यटक रोजमर्रा की जिंदगी की सभी तनाव से दूर आनंद लेने के लिए आते हैं।
पर्यटक खाद्य पैकेजिंग, प्लास्टिक की पानी की बोतलें , फलों के छिलके और अन्य सामान यत्र-तत्र फेंक कर चले जाते है।इस बाबत प्रकृति प्रेमी मनोज कुमार ने बताया कि
ईको पार्क में कूड़े से होने वाली क्षति
सभी रूपों में कूड़ा-कचरा विनाशकारी हो सकता है, विशेषकर इको पार्क जैसे सार्वजनिक क्षेत्रों में। जब पर्यटक बड़ी संख्या में आएंगे, तो महत्वपूर्ण समस्याएं उत्पन्न होंगी और सार्वजनिक स्वास्थ्य, सुरक्षा, पर्यावरण और अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।


0 Response to "एक तरफ तो सरकार स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रही है वहीं दूसरी तरफ वाल्मीकिनगर स्थित ईको पार्क में पर्यटक गंदगी फैला रहें है।"
एक टिप्पणी भेजें