-->
बगहा पुलिस जिला द्वारा विगत 24 घटों में कुल 12 गिरफ्तारी व 28 हजार का जुर्माना की गई है

बगहा पुलिस जिला द्वारा विगत 24 घटों में कुल 12 गिरफ्तारी व 28 हजार का जुर्माना की गई है

 


1. बथवरिया थाना द्वारा वारंट में 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। 2. नौरंगिया थाना द्वारा वारंट में 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

3. भितहाँ थाना द्वारा हत्या के प्रयास में 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

4. धनहाँ थाना द्वारा अन्य काण्ड में 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

• बरामदगीः-कार-01

5. भौरोगंज थाना द्वारा शराब के काण्ड में 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

• बरामदगीः- देशी शराब-27.5 लीटर, मोटरसाईकिल-01, ट्रक बालू लदा हुआ-01

6. बगहा थाना द्वारा शराब के काण्ड में 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

7. सेमरा थाना द्वारा बरामदगी की विवरणीः ट्रैक्टर ट्रॉली बालू लदा हुआ-01।

8. चौतरवा थाना द्वारा बरामदगी की विवरणीः- देशी शराब-02 लीटर ।

9. पटखौली थाना द्वारा बरामदगी की विवरणीः-विदेशी शराब-89.475 लीटर, मोटरसाईकिल-01

 10. कुल-20 वारंटो का निस्पादन किया गया है, जिसमें जमानतीय 04 

अज मानतीय 16 है।

बगहा पुलिस द्वारा दिनांक-17.03.2024 को अपराध नियंत्रण हेतु वाहन जॉच किया गया जॉच के कम में रामनगर थाना द्वारा-10,000, यातायात थाना द्वारा-5,000, धनहाँ थाना द्वारा-5,000, पटखौली थाना द्वारा-4,000, चौतरवा थाना द्वारा-4,000, इस प्रकार कुल-28,000/- रूपया का जुर्माना लगाया गया।

0 Response to "बगहा पुलिस जिला द्वारा विगत 24 घटों में कुल 12 गिरफ्तारी व 28 हजार का जुर्माना की गई है"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article