![इंटरनेशनल चोर को संपूर्णा नगर पुलिस ने मोटरसाइकिल 315 बोर तमंचा जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार इंटरनेशनल चोर को संपूर्णा नगर पुलिस ने मोटरसाइकिल 315 बोर तमंचा जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEheaUb0pyCRNMJmZU4M3NgWkZgg-PBWVJH9Uslojjy4FLU8_T4nPNDxnEXDcLg9YN4Vw8ojul6SfT2jLRsU2U7p0MLg9HBlfzzTJ8pkMddBzztFraTzQEv1GZAolZAYneIQLeqaWPH0x_erGqTvOEjv56BIQWe3B-5sIJeI6DrQsbT84aGYKWNeRLtxByM/s320/IMG-20240508-WA0336.jpg)
इंटरनेशनल चोर को संपूर्णा नगर पुलिस ने मोटरसाइकिल 315 बोर तमंचा जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जनपद खीरी
के निर्देशन में वांछित / वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी, अपराध की रोकथाम पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी व क्षेत्राधिकारी पलिया के कुशल पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष सम्पूर्णानगर के कुशल नेतृत्व मे दिनांक 08.05.2024 को थाना सम्पूर्णानगर के उ0नि0 अमरपाल सिंह मय टीम के थाना क्षेत्र के बसही बैरियर के पास आते हुए देखा पुलिस को देख अभियुक्त भगाने का प्रयास करने लगा पर मौके पर पुलिस टीम ने शातिर चोर को धर दबोचा। ग्राम बसही से अभियुक्त अविनाश गुरुड़ पुत्र बीरबहादुर गुरुड़ नि0 रामबस्ती थाना IBRD जिला कचंनपुर नेपाल राष्ट्र से एक अदद चोरी की मोटर साइकिल जिसपर नेपाली नम्बर प्लेट लगा कर प्रयोग करते समय मय एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 180/2024 धारा 411/419/420 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
थाना अध्यक्ष की कार्यशैली को देखते हुए तस्कर और चोरों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
UPN TV
जिला ब्यूरो= मनोजप्रजापति
0 Response to "इंटरनेशनल चोर को संपूर्णा नगर पुलिस ने मोटरसाइकिल 315 बोर तमंचा जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें