![भाजपा सदस्यता अभियान की कार्यशाला में प्रत्येक बूथ पर 100 सदस्य बनाने पर जोर भाजपा सदस्यता अभियान की कार्यशाला में प्रत्येक बूथ पर 100 सदस्य बनाने पर जोर](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjs2389kOn4oBRgkHCx2BDHmO3J3-GS2tSECUcI-NWWnMuMxCq_aFp77fKlMkzHNyBrpW0qtnEWzoTpkYE6_3MPpZvpnTbkYDd2LTNx0GIXIolgNljNdR-NTqjguZoLVTJA4TY8j-iVgSo07RiJ4VptdZHVWjvl0Xpsjr11DLC2hw5Ho8lT8AeZ3UT0Wq8/s320/IMG-20240827-WA0027.jpg)
भाजपा सदस्यता अभियान की कार्यशाला में प्रत्येक बूथ पर 100 सदस्य बनाने पर जोर
UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया, जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य। -------------------- । --------------------
बरहज, देवरिया I भाजपा की सदस्यता अभियान कार्यशाला नगर पालिका सभागार में आयोजित हुआ ।
जिसमें कमजोर बूथों पर ज्यादा जोर देने की बात कही गई I
मण्डल अध्यक्ष विजय सिंह रिंकू ने कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मंडल की सदस्यता अभियान में कमजोर बूथों पर ज्यादा जोर देने की जरुरत है I
निषाद जितेन्द्र भारत ने कहा कि मंडल टोली आपसी समन्वय बनाकर सदस्यता अभियान को सफल बनाएं। बूथ कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर 100 सदस्यों का नवीनीकरण करें I
विवेक गुप्ता व अशोक सोनकर ने कहा कि सदस्यता अभियान को लेकर जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रक्रिया को पूरा करें।
इस दौरान मौके पर धर्मवीर सिंह पप्पू, पंकज शर्मा, गजानन्द मौर्य, अमित जायसवाल, संजय जायसवाल, सिपाही सिंह, अर्जुन भारती, मोनू गुप्ता, राजेश सिंह, शैलेन्द्र जायसवाल, राजन जायसवाल,
रमेश कुशवाहा, राजू बाबा, सुरेश तिवारी आदि उपस्थित रहें I
0 Response to "भाजपा सदस्यता अभियान की कार्यशाला में प्रत्येक बूथ पर 100 सदस्य बनाने पर जोर"
एक टिप्पणी भेजें