-->
मुख्यमंत्री के नियमों की उढ़ाई जा रही धज्जियां लेबर दिखाकर फर्जी निकला जा रहा मनरेगा का पैसा

मुख्यमंत्री के नियमों की उढ़ाई जा रही धज्जियां लेबर दिखाकर फर्जी निकला जा रहा मनरेगा का पैसा


अप्रैल माह में पूर्ण हुआ कार्य अभी भी एम एम एस भरे जा रहे हैं






मौदहा हमीरपुर।विकास खंड मौदहा के ग्राम पंचायत लरौंद में कालका प्रसाद के खेत से रामशरण पाल के खेत तक चकरोड निर्माण अप्रैल माह में पूरा हो चुका था लेकिन क्षेत्र पंचायत के द्वारा ठेकेदारों के अंडर से कार्य किया जा रहा है जिसमें पूर्ण रूप से धांधली चल रही है प्रतिदिन लेबर दिखाकर पैसा निकाला जा रहा है जबकि वर्तमान में बरसात भी हो रही है और उस चक रोड के अगल-बगल चारों तरफ पानी भरा हुआ है जिस कारण कोई कार्य किया ही नहीं जा सकता आपको बताते चलें मौजूदा ग्राम के लोगों से बात करने पर जानकारी मिली अप्रैल माह से यहां कोई कार्य नहीं किया गया क्योंकि चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है लेकिन क्षेत्र पंचायत की धांधली के चलते मुख्यमंत्री आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से आज भी एमएमएस लोड करके मजदूरों के डिमांड भरकर पैसा निकाला जा रहा है जो की पूर्ण रूप से गलत है क्योंकि वर्तमान में उस जगह पानी भरा हुआ है और फसल खड़ी है कोई काम करने योग्य स्थान नहीं हैं लेकिन क्षेत्र पंचायत के जिम्मेदार प्रतिनिधि व उच्च अधिकारियों ने भ्रष्टाचार का खेल चरम सीमा पर खेल चल रहा हैं क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि व उच्च अधिकारियों कि सह से ठेकेदार आज भी मजदूर दिखाकर प्रतिदिन काम दिखा रहे हैं और पैसा निकाला जा रहा है जो कि सच के रूप में एमएमएस जीपीएस वीडियो फोटो संलग्न है। आगे देखा जाता है यह धांधली कब तक चलती रहेगी कब कोई अधिकारी अपनी आंखें खोलकर इन भ्रष्टाचार करने वाले ठेकेदारों पर कार्यवाही करेंगे l

UPN TV न्यूज़ मंडल ब्यूरो चीफ कपिल देव यादव की रिपोर्ट

0 Response to "मुख्यमंत्री के नियमों की उढ़ाई जा रही धज्जियां लेबर दिखाकर फर्जी निकला जा रहा मनरेगा का पैसा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article