-->
रेलवे गेट मैंन को अपराधियों ने मारी गोली, 24 साल पहले पिता की हुई थी हत्या

रेलवे गेट मैंन को अपराधियों ने मारी गोली, 24 साल पहले पिता की हुई थी हत्या


 

•एसआरपी हॉस्पिटल में ईलाज जारी, 5 घंटे तक चला ऑपरेशन

निखिल राज स्टेट मीडिया प्रभारी बिहार /रक्सौल स्थानीय शहर में फिर एक बार दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, अपराधियों ने 24 साल पहले पिता की गोली मारकर हत्या की थी और अब रेलवे गेट मैंन पुत्र अंसारुल हक को गोली मारकर फरार हो गए हैं, घायल अब भी शहर के लक्ष्मीपुर स्थित एसआरपी मेमोरियल हॉस्पिटल में जिंदगी-मौत से लड़ रहा है। मामला रक्सौल-सुगौली रेलखंड के मसनाडीह हॉल्ट के फाटक संख्या 14 ए की है, जहां बीती रात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। घायल के परिजनों के अनुसार अपने नियमित समय के अनुसार वह ड्यूटी पर निकला था और उसी दौरान यह घटना घटित हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक घायल ने इसकी जानकारी आरपीएफ को दी, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंच आरपीएफ एवं जीआरपी ने उसे एसआरपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। इस संबंध में हॉस्पिटल के निदेशक सह मुख्य चिकित्सक डॉ. सुजीत कुमार ने बताया कि मरीज को गोली पेट में मारी गई थी, जो कि अंतड़ी और पेंक्रियाज को छेदते हुए बाहर निकल गया था, लगभग 5 घंटे तक ऑपरेशन चला है। मरीज की हालत पहले से ठीक तो है, परन्तु स्थिति अब भी नाजुक ही है, हमारी पूरी कोशिश है कि पूर्व की तरह अंसारुल अच्छे तरह से ठीक होकर यहां से जाए। उधर घटना के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। 

• वर्ष 2000 ई. में अंसारुल हक के पिता की भी हुई थी हत्या

जानकारी के अनुसार आज से 24 साल पहले उसके पिता फिरोज आलम की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और आज तक इसका वजह सामने नहीं आ पाया है, तब तक यह दूसरी घटना घट गई है। अब दोनों घटना के पीछे कोई एक ही वजह है, क्या रंजिश है, क्या कारण है, दोनों मामले एक-दूसरे से जुड़े हैं या अलग है, ये सभी प्रश्न पुलिसिया जांच में ही सामने आएगा। इस बारे में जीआरपी थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि जांच जारी है, अपराधियों को पकड़ने हेतु तलाश जारी है।

0 Response to "रेलवे गेट मैंन को अपराधियों ने मारी गोली, 24 साल पहले पिता की हुई थी हत्या"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article