-->
रक्सौल से भारी मात्रा में जानवरों की हड्डियों को किया गया बरामद, कबाड़ दुकान की आड़ में हो रहा था कारोबार

रक्सौल से भारी मात्रा में जानवरों की हड्डियों को किया गया बरामद, कबाड़ दुकान की आड़ में हो रहा था कारोबार

 


 निखिल राज स्टेट मीडिया प्रभारी बिहार /रक्सौल स्थानीय शहर के हरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत भरतमही गांव में एसएसबी व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में जानवरों की हड्डियों को बरामद किया गया है। जानकारी के मुताबिक भेलाही से नोनियाडिह जाने वाले रास्ते पर तिलावे पुल के नजदीक स्थित इस कबाड़ की दुकान में वर्षो से जानवरों की हड्डियों का कारोबार संचालित था। फिर एक बार यहां से भारी मात्रा में इन हड्डियों को जमा कर दूसरे जगह भेजने की तैयारी थी, इसी दौरान एसएसबी की टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए हड्डियों को बरामद किया गया। पुलिस पदाधिकारी मदन सिंह ने बताया कि कबाड़ दूकान को संजय चौरसिया नामक व्यक्ति के द्वारा संचालित किया जाता है, जिसका घर भरतमही गांव में ही है और छापेमारी के बाद से संजय चौरसिया फरार है। इस छापेमारी से पहले सिसवा कैंप की टीम के द्वारा कैंप के पास से एक पीकअप को भी पकड़ा गया है। जिसपर जानवर की हड्डी से भरा हुआ, 70 से अधिक बोरा लोड था। वहीं एक दूसरे पीकअप पर लोडिंग के दौरान कबाड़ में छापेमारी हो गयी। जहां पर सैकड़ो बोरा में जानवरों का हड्डी बरामद किया गया। वही हड्डी कारोबारी के पत्नी से एसएसबी की टीम पूछताछ कर रही है। पीकअप चालक राजन कुमार पासवान ने बताया कि संजय चौरसिया नामक व्यक्ति उसे धान लोडिंग के नाम पर भाड़ा पर लेकर आया था, यहां आने पर जानवर की हड्डी लोड करने लगा, तब तक एसएसबी की टीम ने छापेमारी कर दी। मौके पर मौजूद हरैया थाना के पुलिस पदाधिकारी मदन सिंह ने बताया कि अभी छापेमारी की कार्रवाई चल रही है, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

0 Response to "रक्सौल से भारी मात्रा में जानवरों की हड्डियों को किया गया बरामद, कबाड़ दुकान की आड़ में हो रहा था कारोबार"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article