विद्यालय के बच्चों को 71 वीं बटालियन एसएसबी के द्वारा किया गया जागरूक
निखिल राज स्टेट मीडिया प्रभारी बिहार / रक्सौल प्रफुल्ल कुमार, कमांडेंट, 71 वी वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, पीपराकोठी के निर्देशन पर दिनेश कुमार मामोत्रा, उप कमांडेंट, विश्वजीत तिवारी, उप कमांडेंट की देख रेख मे राजनंदन कुमार, कंपनी कमांडर, एफ कंपनी सशस्त्र सीमा बल, बरहरवा की अगुवाई में बरहरवा क्षेत्र के प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालय के साथ प्राथमिक विद्यालय में साफ- सफाई अभियान, विद्यालय के बच्चो को समय-समय पर कैम्प मे बुलाकर उनको सशस्त्र सीमा बल के रोल के बारे मे, उसकी उपस्थिति के बारे मे तथा देश की सेवा करने के लिए भविष्य मे बच्चे कैसे इस बल को जॉइन कर सके, इसके बारे मे साथ ही आने वाले स्वतंत्रता दिवस, झंडे की भूमिका और देश प्रेम के साथ नेपाल-भारत सीमा की विशेषता, मित्रता और बल का कर्तव्य आदि इसके बारे मे जानकारी देकर बच्चो के बीच देश प्रेम की भावना, उनकी स्वास्थ्य और बच्चियों के बीच बेड- टच एवं गुड-टच के बारे मे बताकर उनको एफ कम्पनी, बरहरवा की पुरी टीम का ध्येय है, उक्त बातें श्री राजनन्दन ने बताया। उन्होंने कहा कि हम अपने दैनिक कर्तव्य के साथ-साथ अपने देश के भविष्य को भी साथ मे जोड़कर चलने की कोशिश मात्र की है। इस कार्य मे उप निरीक्षक बाबू सिंह, सहायक उप निरीक्षक गौतम कुमार, अमित कुमार, कुंदन कुमार, हवालदार अखिलेश पांडे, आर. मुरली, सिपाही विकास कुमार, अभिषेक कुमार, मिंटू कुमार, शरण एवं समस्त बरहरवा टीम शामिल है।
0 Response to "विद्यालय के बच्चों को 71 वीं बटालियन एसएसबी के द्वारा किया गया जागरूक"
एक टिप्पणी भेजें