![हथियार के साथ गांजा तस्कर लाईनर को एसएसबी 71 वीं बटालियन ने किया गिरफ्तार हथियार के साथ गांजा तस्कर लाईनर को एसएसबी 71 वीं बटालियन ने किया गिरफ्तार](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgXCFVWnXhHwKbQcG1GgMx3fKeG8nBfRbt4SQXweKa7hyphenhyphen2Zmp_ivM7UH2yit5RCAcSIATRi82TZZUZ8wG9AlbDeiZeO8TzgWhcvRqJAe1lcOW3GXzmPJWcuZKeiN0rIFoyYgsaEah7lRkk-l46opv59s4iLVHzhZWkR0KR6KbwfysggGO9_IkjRkni8Tts/s320/IMG-20240831-WA0006.jpg)
हथियार के साथ गांजा तस्कर लाईनर को एसएसबी 71 वीं बटालियन ने किया गिरफ्तार
शनिवार, 31 अगस्त 2024
Comment
विक्की कुमार ब्यूरो चीफ पूर्वी चंपारण
रक्सौल।(UPN) भारत-नेपाल सीमा से मादक पदार्थों की तस्करी कभी भी रुकने का नाम नहीं लेती, कभी-कभार तस्कर और मादक पदार्थ सुरक्षा एजेंसियों के हत्थे लग जाते हैं, तो ये उपलब्धि हो जाती है। इसी कड़ी में गांजा तस्करी का लाइन दे रहे एक हथियारबंद लाइनर को एसएसबी 71वी बटालियन ने भारतीय क्षेत्र
से गिरफ्तार किया है। लाइनर को करीब 11 बजे रात्रि को पकड़ा गया। इसके पास से एसएसबी ने एक देशी कट्टा और 315 बोर के तीन जिंदा कारतूस बरामद किया। जिसकी जानकारी देते हुए एसएसबी सेनानायक प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी और झरौखर पुलिस के संयुक्त छापेमारी किया और गांजा तस्करों के लाइनर को भारत नेपाल पिलर संख्या 356/4 पीठवा गांव के पास देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा। यह अपराधी नेपाल से गांजा लेकर भारत की ओर आने के लिए लाइनर का काम कर रहा था। एसएसबी को पता चला कि नेपाल से भारी मात्रा में गांजा की खेप आने वाली है। गांजा तस्करों के आने के पहले यह लाइनर निकला था। इसका काम तस्करों को रास्ते मे चेकिंग व सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देना
0 Response to "हथियार के साथ गांजा तस्कर लाईनर को एसएसबी 71 वीं बटालियन ने किया गिरफ्तार "
एक टिप्पणी भेजें