![जन वितरण प्रणाली केंद्र का एसडीएम ने की औचक निरीक्षण जन वितरण प्रणाली केंद्र का एसडीएम ने की औचक निरीक्षण](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh5cjMQ4WPIOyEGtckynoVzzLLxMOfu1KqXhd44mFmBozaeuLMIk3uTrkNuEVF8hfCAmT8QYmvQkEmSAGkYDV4yzIHfB-jrygPKJes_d-ODyEx5KbX71EjvemEEfsrMX4xF-sPVXzUZmkw-18R3hNHrIV0Zo1Fa7eUKMQQPk-Uf_qSDmkYLY8KSGucwol0/s320/IMG-20240831-WA0004.jpg)
जन वितरण प्रणाली केंद्र का एसडीएम ने की औचक निरीक्षण
शनिवार, 31 अगस्त 2024
Comment
विक्की कुमार ब्यूरो चीफ पूर्वी चंपारण
रक्सौल।(UPN)स्थानीय अनुमंडल पदाधिकारी आईएएस शिवाक्षी दीक्षित द्वारा आदापुर प्रखंड अंतर्गत दुबहा पंचायत के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के राशन वितरण का औचक निरीक्षण किया गया। कलवारी दुबाहा के जन वितरण प्रणाली विक्रेता वीरेंद्र प्रसाद द्वारा पास मशीन की सुरक्षा में घोर लापरवाही पाई गई तथा स्टॉक भौतिक सत्यापन के क्रम में कम पाया गया। उनके द्वारा लाभुकों के बीच वितरण ससमय नही किया गया। प्राथमिकी दर्ज करते हुए उनकी अनुज्ञप्ति तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी गई है। अन्य सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता का स्टॉक भौतिक सत्यापन के क्रम में सही पाया गया तथा लाभुक संतुष्ट पाए गए। साथ ही सभी विक्रेताओं को ई-केवाईसी शत प्रतिशत कराने का दिशा निर्देश दिया गया।
0 Response to "जन वितरण प्रणाली केंद्र का एसडीएम ने की औचक निरीक्षण"
एक टिप्पणी भेजें