गुरु पूर्णिमा के दिन शिव मन्दिर पैना में हुआ भब्य झांकी का आयोजन
UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया, जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य। । -------------------- बरहज-देवरिया, सोमवार की शाम ग्राम पैना पूरब शिव मन्दिर पर सावन गुरू पूर्णिमा के दिन शिव का श्रींगार एवं भब्य झांकी कार्यक्रम कर समापन किया गया। इस दिव्य मनमोहन झांकी का आनन्द सभी ग्राम वासियों ने लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय कुमार सिंह उर्फ गुड्डू ने शिव की पुजन अर्चन एवं फिता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया, विशिष्ट अतिथि चन्द्र भूषण सिंह, विद्या बाबा ,अटल सिंह, जयप्रकाश सिंह पहलवान, मृत्युंजय सिंह, विनोद चौहान रहे, तथा झांकी का प्रदर्शन कर रहे सभी कलाकारों सुमित, अमित,सुरज,अंगद,निरज,अमन,पुजा,रितू, गुड़िया को कार्यक्रम संयोजक शुनील मौर्य पेन्टर,गब्बर यादव,जेपी पटेल, सतपाल सिंह, नरेंद्र सिंह, भुपेंद्र सिंह, जयप्रकाश मौर्य एवं अन्य कार्यकर्ताओ ने अंग वस्त्र से सम्मानित किया।
कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने चल रहे भण्डारा प्रसाद को ग्रहण कर भक्ति मय कार्यक्रम का आनन्द लिया । तथा कार्यक्रम समाप्ति तक बरहज थाना प्रभारी राहुल सिंह द्वारा पुलिस बल की टीम उपस्थित रही ।


0 Response to "गुरु पूर्णिमा के दिन शिव मन्दिर पैना में हुआ भब्य झांकी का आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें