![मनरेगा में फर्जी काम दिखाकर निकाले जा रहे रूपये मनरेगा में फर्जी काम दिखाकर निकाले जा रहे रूपये](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiofzKgY1xoYA8JHLN6MVsP3XvRUEKQbwQJyanEZ5cAhENUx-DeKRY137ilTt6sqoZzJNgzmzjugSAjMn7q6Itcns8HKwy4Iu_LBKq5808kFUB-uujawc-_srXVii9b2u4nuqBh3yR9U8-WJoiBNoDZPt4BUq7HRNN4tatP1yN8gKhES6EkJt0NLXQ1ads/s320/IMG-20240824-WA0013.jpg)
मनरेगा में फर्जी काम दिखाकर निकाले जा रहे रूपये
शनिवार, 24 अगस्त 2024
Comment
ग्राम प्रधान द्वारा भ्रष्टाचार चरम सीमा पर
मौदहा हमीरपुर।विकास खंड मौदहा के ग्राम पंचायत लरौंद में कालका प्रसाद के खेत से रामशरण पाल के खेत तक चकरोड निर्माण अप्रैल माह में पूरा हो चुका था लेकिन ग्राम प्रधान के माध्यम से आज भी एमएमएस लोड करके मजदूरों के डिमांड भरकर पैसा निकाला जा रहा है जो की पूर्ण रूप से गलत है क्योंकि वर्तमान में उस जगह पानी भरा हुआ है और फसल खड़ी है कोई काम करने योग्य स्थान नहीं हैं लेकिन ग्राम प्रधान की मनमानी के चलते मजदूर दिखाकर प्रतिदिन काम दिखा रहे हैं और पैसा निकाला जा रहा है जो कि सच के रूप में एमएमएस जीपीएस वीडियो फोटो संलग्न है।
UPN TV न्यूज़ मंडल ब्यूरो चीफ कपिल देव यादव की रिपोर्ट
0 Response to "मनरेगा में फर्जी काम दिखाकर निकाले जा रहे रूपये"
एक टिप्पणी भेजें