![पुलिस ,चौकी झिंझरी द्वारा आपरेशन मुस्कान के तहत गुम बालिका को दस्तयाब कर किया परिजनों के सुपुर्द पुलिस ,चौकी झिंझरी द्वारा आपरेशन मुस्कान के तहत गुम बालिका को दस्तयाब कर किया परिजनों के सुपुर्द](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgCeHWze-RhjtaOPxS2tu_0pHJszMrveg_48WeL_ujabhRhUF_ymesCW-TAYtbk9fVJ1l7neCq6v4DYBCPA7E2teay5bM6ITlTRSZ-5MsX1T9wh6N4OBnHGL0oFg2cCRo-C7IVzVwiQNey0RtwEWgFayZibWpQ5lpStAbstXVGRVcZikLhodmpAQ7T1HWA/s1600/IMG-20240803-WA0015.jpg)
पुलिस ,चौकी झिंझरी द्वारा आपरेशन मुस्कान के तहत गुम बालिका को दस्तयाब कर किया परिजनों के सुपुर्द
कटनी झिंझरी चौकी प्रभारी महेंद्र जायसवाल की सूझबूझ से मिली लापता बालिका
कटनी।पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा गुम हुए बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु आपरेशन मुस्कान विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तारत्मय मे पुलिस अधीक्षक, अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, संतोष डेहरिया व नगर पुलिस अधीक्षक, ख्याति मिश्रा व थाना प्रभारी माधवनगर, अनूप सिंह के मार्गदर्शन मे चौकी प्रभारी झिंझरी महेन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसके द्वारा थाना माधवनगर के अपराध क्र. 121/24 धारा 363 ताहि की अपहता कुमारी अमृता शुक्ला (परिवर्तित नाम) निवासी झिंझरी थाना माधवनगर को दिनांक 02.08.24 को दस्तयाब कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया । महत्वपूर्ण भूमिका ,उनि महेन्द्र जायसवाल चौकी प्रभारी झिंझरी , प्र.आर. 435 पंकज त्रिपाठी , आर. अजय तथा जज यादव की सराहनीय भूमिका रही
0 Response to "पुलिस ,चौकी झिंझरी द्वारा आपरेशन मुस्कान के तहत गुम बालिका को दस्तयाब कर किया परिजनों के सुपुर्द"
एक टिप्पणी भेजें