![कटनी बना अवैध खनन माफियाओं का अड्डा कटनी बना अवैध खनन माफियाओं का अड्डा](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEixFpBCRkw7bE4h-gGduwp4hD4KOLFzkREMGvbvP6Cc5LsaWXAoq5WsCrlSNHBWDNZltbz2fKx1VynUJe6mRIMvdvbMgoT2nBqdMIhDAq_M-7lclcFT7IKiSC5nVSTKDqJKZUCDiEFjWwhqys20SxPcWFnOL1AxzIjf29MiobzoHJHGUr9519YIkTt8JgU/s320/IMG-20240803-WA0006.jpg)
कटनी बना अवैध खनन माफियाओं का अड्डा
आमजनों की जानमाल का मंडराता रहता है खतरा आए दिन ग्रामीण हो रहे शिकार
भैया सिंह पर प्राणघातक हमला
लुरमी निवासी वर्तमान में छिन्दीया टोला बरही में निवासरत वृजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ भैया सिंह पिता लवकुश प्रताप सिंह के ऊपर प्राणघातक हमला...
सिर में फाबड़े हमला, रक्तरंजित हालत में बरही अस्पताल में कराया भर्ती, कटनी रेफर... बरही के जाजागढ़ में हुआ विवाद...रेत निकासी को लेकर उपजा विवाद....
कटनी । सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि आए दिन ग्रामीण इलाकों में लोगो के साथ मारपीट की जाती हैं। अवैध खनन माफियाओं द्वारा रेत खनन पर रोक लगाने पर भी रेत खनन रोकने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन हो रही घटनाएं । अवैध खनन माफिया आए दिन ग्रामीण चढ़ रहे माफिया की भेट जवाबदार अधिकारी बने हुए हैं अनजान ।ये वाक्य यहां तक सीमित नहीं है कटनी नाकों पर बेधड़क रात रेत ट्रक दौड़ते देखे जा सकते हैं।
0 Response to "कटनी बना अवैध खनन माफियाओं का अड्डा"
एक टिप्पणी भेजें