![बीआरडी बीडी कालेज में खाद्य सुरक्षा पर आयोजित हुआ संगोष्ठी बीआरडी बीडी कालेज में खाद्य सुरक्षा पर आयोजित हुआ संगोष्ठी](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg9aiZu_K3AUSIp-xnbB1XuQaUf7lDwZd4lL7biSnR1QdI6ESY5bJ6amEQ1lc4EyCjitNIyFTMRJ_iOko7vw6EXmzZPpl7tG0pp2jsCm7pbSpN1LGbqeRPKfLNM45iDGbU5_cBHEICb776nq13bDGoA-YyTUmsYpjdtrI-r4nLqPozEMMJ3oLJlGMcsddc/s320/IMG-20240901-WA0000.jpg)
बीआरडी बीडी कालेज में खाद्य सुरक्षा पर आयोजित हुआ संगोष्ठी
शनिवार, 31 अगस्त 2024
Comment
UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया, जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य । --------------------
बरहज: स्थानीय बाबा राघवदास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज में राष्ट्रीय सेवा योजना की बाबा राघवदास इकाई द्वारा खाद्य सुरक्षा जागरूकता पर संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ०अमरेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि आज खाद्य जागरूकता समाज के लिए आवश्यक है। आज की भौतिकवादी जीवन ने हमारे खान-पान में परिवर्तन लाया है, जिसका प्रभाव मनुष्य और समाज पर देखा जा सकता है। विशिष्ट अतिथि डॉ० सूरज प्रकाश गुप्त ने कहा कि अच्छे स्वस्थ के लिए आहार स्वास्थ्य अनुकूल होना चाहिए। जंक फूड से हमे दूर रहना चाहिए। गोष्ठी को डॉ० धनंजय तिवारी ने भी संबोधित किया।संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ०विनीत कुमार पांडेय ने किया। इस कार्यक्रम में अंजलि, शिवांगी, निधि, प्रतिभा, श्रुती के अतिरिक्त बड़ी संख्या में छात्र व छात्राएं मौजूद रहे।
0 Response to "बीआरडी बीडी कालेज में खाद्य सुरक्षा पर आयोजित हुआ संगोष्ठी"
एक टिप्पणी भेजें