
बेचू शाह पोखरे पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने किया संत गणिनाथ की मूर्ती का अनावरण
जयंती के अवसर पर सैकड़ों लोगों ने किया रक्तदान । --------------------
बरहज , देवरिया । ऐतिहासिक बेचू साह पोखरे पर संत गणिनाथ की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा का केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान व विधायक दीपक मिश्र शाका ने अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य महासभा के तत्वावधान में वैदिक मंत्रोच्चार व विधि विधान के साथ उनकी मूर्ति का अनावरण किया। मद्धेशिया समाज के साथ ही सर्व समाज के लोगों ने संत गणिनाथ की प्रतिमा पर पूजन अर्चन कर लोक मंगल की कामना किये। रक्तदान शिविर में युवाओं, महिलाओं ने रक्तदान किया। अतिथियों ने परिसर में पौधरोपण भी किया। अयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि संत गणिनाथ जी विश्व बंधुत्व, सनातन संस्कृति के पोषक, अंधविश्वास के उन्मूलक, समतामूलक समाज व प्रखर राष्ट्रवाद के प्रणेता थे। भारत के विभिन्न भू-भागों का भ्रमण कर सनातन धर्म, ज्ञान व संस्कृति के मर्म तत्वों के प्रचार- प्रसार के साथ धरमपुर राज पलवईया पर राज किया । आगे श्री पासवान ने कहा कि बाबा के विराट व्यक्तित्व को देखते हुए भारत सरकार ने वर्ष 2018 में उनके ऊपर डाक टिकट जारी किया है। विशिष्ट अतिथि बरहज विधायक दीपक मिश्रा शाका ने कहा कि सर्वज्ञ अंतर्यामी, पूज्यपाद संत गणीनाथ जी का इस लोक में प्रादुर्भाव विक्रम संवत् 1007 भाद्र कृष्ण पक्ष अष्टमी दिन शनिवार मध्य रात्रि को पलवैया धाम, वैशाली (बिहार) मे हुआ था, इनके पिता का नाम मंशा राम व माता शिवा देवी थी। भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि उनके जन्म स्थान पलवईया धाम को राजग गठबंधन वाली बिहार सरकार ने पर्यटन क्षेत्र घोषित कर दिया। बेचू शाह पोखरे परिसर में आयोजित मूर्ति अनावरण समारोह को लेकर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा था । बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु शामिल थे। मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुति लार्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल बरहज ने मंच पर उपस्थित अतिथियों का गणेश वन्दना से लोगों का मन मोह लिया। प्रतिमा स्थापना के उपरांत श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण होना शुरू हो गया । इसके बाद दोपहर भंडारा का आयोजन किया गया था जिसमें लोगों ने जमकर आनंदित भोजन का स्वाद चखा । वहीं कार्यक्रम की सफलता को लेकर आयोजन समिति में काफी उत्साह देखने को मिला । कार्यक्रम के संयोजक भाजपा नेता अमरेन्द्र गुप्ता ने सफल आयोजन को लेकर सभी लोगों को धन्यवाद दिया । वही सविता गुप्ता ने सभी महिलाओं को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर मद्धेशिया समिती के अध्यक्ष पवन मद्धेशिया, सचिव मोहित मद्धेशिया, नरेन्द्र मिश्रा पप्पू, निरज शाही,अंगद तिवारी, संजय सिंह, दीनबंधू सिंह, सचिन सिंह, अनुप मद्वेशिया, रमेश मद्वेशिया,प्रमोद मिश्रा, सावित्री राय, रिना बहन ॐ शान्ति ,अशोक मद्वेशिया,प्रदीप मद्धेशिया, राजेश मधेशिया, हरिशंकर चौरसिया, मुहम्मद आशिफ, दिनेश गुप्ता, दीनबंधू मद्धेशिया,सूरज मद्धेशिया, प्रदीप गुप्त, सहित हजारों लोग मौजूद रहें।
0 Response to "बेचू शाह पोखरे पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने किया संत गणिनाथ की मूर्ती का अनावरण"
एक टिप्पणी भेजें