पैना राम जानकी मार्ग श देर रात तक घण्टों आवागमन रहा बाधित
शनिवार, 17 अगस्त 2024
Comment
UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया, जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य। --------------------
।---------------------------------देर रात बिजली का केवल जलकर रोड पर गिरने से गाड़ियों की लंबी लगी कतार ।
गुरुवार की देर रात राम जानकी मार्ग पैना शिव मंदिर के समीप बिजली का इंसुलेटेड केबल पिघल कर जमीन पर गिर गया, संयोग अच्छा रहा कि कोई घटना नही हुई ।
शुक्रवार की देर रात राम जानकी मार्ग पर उपस्थित गांव के लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग के अधिकारियों को दी जब तक अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे तब तक केवल में करंट दौड़ता रहा और दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। देर रात बिजली विभाग से आये कर्मचारी केबल को हटाकर बिजली की सप्लाई चालू करी ।

0 Response to "पैना राम जानकी मार्ग श देर रात तक घण्टों आवागमन रहा बाधित "
एक टिप्पणी भेजें