![कस्बे के नालंदा पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के तत्वाधान में एक बैठक का किया गया आयोजन कस्बे के नालंदा पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के तत्वाधान में एक बैठक का किया गया आयोजन](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjSf-3H5U01xFAMySlrSjSZ_ZUQY9BTiknnjBK98D3GI2ZElpLo3ccuc0sgOTMMdoM-bHBwZLdJ-HE0u3Co4DCHTHiLw7BOlrFKuoTJ3X2Cg7R0W_euJhr9ginW22zFFFtLhGdJ8V_EXv-Xfyh4J3ks8fd3DpafDuqE65qt0K-lCDl3ZEaqbZypx3bygvw/s320/IMG-20241002-WA0047.jpg)
कस्बे के नालंदा पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के तत्वाधान में एक बैठक का किया गया आयोजन
खैराबाद - सीतापुर
सभी पत्रकारो ने मिलकर की सफाई लगाए पेड़
कस्बे के नालंदा पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के तत्वाधान में एक बैठक का आयोजन किया गया ,जिसमें कई मुद्दो पर चर्चा हुई उपरांत स्वच्छता पखवाड़ा के चलते पधारे हुए विशिष्ठ अतिथियों तथा संगठन के द्वारा सफाई भी की गई ,राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष देवेन्द्र मिश्र के आवाह्नन पर आज गांधी जयंती के शुभ अवसर पर पूरे प्रदेश मे हर जिले स्तर पर संगठन के लोगों द्वारा आज यहा भी पेड़ लगाये गये । इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप मे पधारे पुनीत सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि आज दो महापुरुषों की जयंती का अवसर है इस अवसर पर बस इतना कहना चाहूँगा कि आप सभी लाल बहादुर शास्त्री व राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के पद चिन्हों पर आगे बढ़े जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया और राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद का हार्दिक आभार की आज के पुनीत दिन पर प्रदेश के हर जिला स्तर पर पेड़ लगाने का काम कर रही है । इस अवसर पर बलराम कृष्ण पाण्डेय ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को आज य़ह प्रतिज्ञा लेनी चाहिए कि हम सभी भी पेड़ लगाये
और दूसरे को भी प्रेरित करे और सबसे बड़ी बात यह है कि हम सभी को उसकी देखभाल जरूर करनी चाहिए । इस अवसर पर डा0 विनीत शर्मा , संतोष शर्मा, अंकित मिश्रा, सूफियान खान ,मनीष धूरिया,अंकित मिश्र, अवधेश टीपू, रोहित, संजय कुमार, रामानुज मिश्रा, श्रवण कुमार मिश्र सहित संघठन के तमाम साथी उपस्थिति रहे l
0 Response to "कस्बे के नालंदा पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के तत्वाधान में एक बैठक का किया गया आयोजन "
एक टिप्पणी भेजें