![गांधी जयंती के अवसर पर भाजपाइयों ने चलाया स्वच्छता अभियान गांधी जयंती के अवसर पर भाजपाइयों ने चलाया स्वच्छता अभियान](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg1AkAAT_G8eizOQLpN20Zv-Qb9qaq7VukB5SJaD6kMXxO_iQtq3b8nadssQdo_HQ2Oi3vR5NLIj9whjERVk0ccsBig_MIQpwpRS3chG4Wr0TmyQspl2UntBFViJv2NoLc2mPsJ6W1J9iMyyiPZQRKpWCMYaCsH7z5b9FKsX_xUE3dBqxPJEikrn6Bsabs/s320/IMG-20241002-WA0054.jpg)
गांधी जयंती के अवसर पर भाजपाइयों ने चलाया स्वच्छता अभियान
रिपोर्ट सच्चिदानन्द ब्यूरो चीफ।
सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में विश्व में सत्य और अहिंसा का मार्ग प्रशस्त करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की155 वीं जयंती के अवसर पर भाजपाइयों द्वारा बापू को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर आयोजित सेवा पखवाड़ा के स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला द्वारा सीतापुर विधानसभा के तरीनपुर मोहल्ले में स्थित ताड़कनाथ बाबा मंदिर में साफ सफाई की गई,एवं मंदिर में पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन के अनुरूप आज हम सब अपने आसपास स्वच्छता अभियान चलाकर सेवा पखवाड़ा में भाग ले और स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के संकल्प को सफल बनाएं। स्वच्छता से विकसित भारत का मार्ग भी प्रस्तत होगा। इस अवसर पर सीतापुर नगर टू मंडल के पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान में भाग लिया। इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी के सभी 40 मंडलों में पार्टी पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया । जिसमें मुख्य रूप से बिसवां में विधायक निर्मल वर्मा के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। परसेंडी मंडल में निवर्तमान विधायक सुनील वर्मा व मिश्रिख में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि बबलू सिंह के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया।
0 Response to "गांधी जयंती के अवसर पर भाजपाइयों ने चलाया स्वच्छता अभियान"
एक टिप्पणी भेजें