![अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद सह बजरंग दल ने नवरात्रि में मांस-मछली एवं अंडा के विक्री पर रोक लगाने हेतु प्रशासन को दिया ज्ञापन अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद सह बजरंग दल ने नवरात्रि में मांस-मछली एवं अंडा के विक्री पर रोक लगाने हेतु प्रशासन को दिया ज्ञापन](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg8O58QwkWsWNw0oM720J4ldI6Fe6W8g-t_whdpa2fe-25BNSKspP3d-MdXYfiWVqropDUyEWdRj4Zb7nAF1h3ovzBFcQVxDe9498oBxUK3nGIuR3xSOxa8OVMDIvSY7jcqc9E3uPEJeOG0ue-HLl_Bx4LbDRX29tR9PMTSnP7RtnboF0ioFmNzRvWOPDU/s320/IMG-20241008-WA0007.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद सह बजरंग दल ने नवरात्रि में मांस-मछली एवं अंडा के विक्री पर रोक लगाने हेतु प्रशासन को दिया ज्ञापन
विक्की कुमार ब्यूरो चीफ पूर्वी चंपारण
रक्सौल।(UPN) शारदीय नवरात्र के पवित्र अवसर पर पूरे रक्सौल नगर परिषद क्षेत्र में मीट मछली और अंडा आदि की दुकानों को बंद करने हेतु अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद सह राष्ट्रीय बजरंग दल, रक्सौल नगर इकाई के कार्यकर्ताओं के द्वारा रक्सौल अनुमंडल पदाधिकारी शिवाक्षी दीक्षित, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार एवं कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से मांग किया गया कि पूजा के दौरान मांसाहारी दुकानों को पूर्ण रूप से बंद किया जाए, ताकि भक्तजन शुद्ध और पवित्र माहौल में पूजा कर सके। विभाग प्रमुख दिग्विजय पार्थ ने बताया कि जब पूजा पंडाल में डीजे बंद कराया जा सकता है तो इन मांसाहारी दुकानों को बंद करने में क्या परेशानी है। सनातन धर्म और इससे जुड़े आस्था को मजाक उड़ाते हुए पूरे नगर परिषद क्षेत्र में खुलेआम मांस, मछली और अंडा बेचा जा रहा है, जो गंभीर चिंता का विषय है। वरीय कार्यकर्ता अरुण कुमार ने बताया कि हम लोग सरकार और यहां के प्रशासन से मांग करते हैं कि सनातन धर्म के इस महान पर्व के पवित्रता को ध्यान में रखते हुए कुछ दिनों के लिए इन दुकानों को बंद करने का कष्ट किया जाए। इस ज्ञापन पत्र को देने में राजेश कुमार, सतीश कुमार, मुकेश कुमार, पंकज गिरी, संदीप कुमार आदि कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।
0 Response to "अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद सह बजरंग दल ने नवरात्रि में मांस-मछली एवं अंडा के विक्री पर रोक लगाने हेतु प्रशासन को दिया ज्ञापन"
एक टिप्पणी भेजें